नवानगर पुलिस ने की एनएसए की कार्यवाही,दर्ज हैं अनगिनत आपराधिक मामले
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश नवानगर स्वयं को कोरोना पाजिटीव बताकर क्षेत्र के जनमानस में भय पैदा करने वाले बहुचर्चित बदमाश चंदन श्रीवास्तव के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करते हुए नवानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश पर थाना प्रभारी आकांक्षा जैन के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने नवानगर निवासी चंदन श्रीवास्तव पुत्र रामदयाल श्रीवास्तव के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम रासुका 3 (2) के तहत अपराध दर्ज करते हुए केंद्रीय कारागार रीवा भेज दिया गया है तत्संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी चंदन श्रीवास्तव के ऊपर लूट मारपीट ठगी धमकी जैसे अनगिनत अपराध दर्ज हैं
एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे सीएसपी देवेश पाठक के सतत देखरेख में की गई इस कार्यवाही में एएसआई श्याम बिहारी द्विवेदी नृपेंद्र सिंह प्रधानारक्षक सुनील दुबे सजीत सिंह उत्तम सिंह आरक्षक गरुण प्रसाद कृष्ण कुमार फूल सिंह अविनाश तिवारी शामिल रहे