निगरी-निवास पुलिस चौकी के सामने सड़कों पर फर्राटे भर रहे अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगंरौली मध्यप्रदेश/रेत माफियाओं के ट्रैक्टर-ट्रॉली न तो लॉकडाउन को मान रहे हैं और नहीं प्रशासन द्वारा उन्हें रोका टोका जा रहा है। जिससे अवैध रेत से भरे वाहन खुलेआम सड़कों पर फर्राटे भरते हुए नजर आ रहे हैं और पुलिस व प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर किसके संरक्षण में अवैध रेत उत्खनन को अंजाम दिया जा रहा क्या रेत माफियाओं के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी उत्खनन में संलिप्त है सारी रात बेधड़क खर्राटे भर रहे हैं रेत से भरे ट्रैक्टर क्यों नहीं पड़ रही पुलिस प्रशासन की इस पर नजर?
बीते दिन जिला कलेक्टर का निगरी ,निवास क्षेत्र में हुआ था आगमन क्या इन विषयों पर पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतने व रोक लगाते हुए कार्यवाही करने के लिए दिए गए निर्देश या नहीं?
मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र निगरी, निवास चौकी अंतर्गत रात में कटई, गोपद नदी से रेत माफिया इन प्रतिबंधित नदियों से रेत का अवैध उत्खनन करके उन्हें इन सभी क्षेत्रों के गांव और कस्बों में सप्लाई कर रहे हैं।