निजी चिकित्सक प्रशिक्षण कार्यशाला में डी एम ने कायमगंज की तारीफ कर कोरोना की रोकथाम के लिए बचाव की जानकारी दी


निजी चिकित्सक प्रशिक्षण कार्यशाला में डी एम ने कायमगंज की तारीफ कर कोरोना की रोकथाम के लिए बचाव की जानकारी दी


✍जिला-संवाददाता - अनुराग सिंह गंगवार



फर्रुखावाद-कायमगंज, कायमगंज के सी पी गेस्टहाउस में डी एम मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए निजी चिकित्सक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण में डी एम ने कहा कोरोना से निपटने में मुख्यमंत्री योगी जी के कुशल निर्देशन में सभी राज्यों की उपेक्षा उ० प्र० में सवसे मजवूत जंग लड़ी जा रही है। इस वैश्विक महामारी से निवटने के लिए योगी जी की तरफ से हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। डी एम ने कहा कि सबसे ज्यादा नियन्त्रण कायमगंज तहसील में रहा है, इस कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे चिकित्सक, पुलिस प्रशासन, अधिकारी, समाजसेवी एवं क्षेत्रीय लोगों के अथक प्रयास को देखकर भूरि-भूरि प्रशंसा की। पुलिस अधीक्षक डा० अनिल मिश्रा ने एस डी एम कायमगंज व कायमगंज के चिकित्सकों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना कर उनको साधुवाद दिया। कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग से इस कोरोना की जंग में सभी लोगोँ को एक जुट रहने की अपील की।



राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की तरफ से  प्रधानमंन्त्री राहत कोष में 151000/- की चेक डी एम मानवेन्द्र सिंह को सौंपी। वहीं स्पेशल फ़्लू कैंप के आई एम ए एवं नीमा चिकित्सकों की तरफ से 51000/- की चेक दी गई। इस दौरान एस पी डा० अनिल कुमार मिश्रा, एस डी एम अमित आसेरी, कानूनगो सतेन्द्र कटियार, आई एम ए एवं नीमा एशोसियेसन के अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता डा० बी डी शर्मा, डा० विकास शर्मा, समाजसेवी डा० मिथलेश अग्रवाल, डा० जे यू खान, डा० शरद गंगवार, डा० जितेन्द्र गंगवार, डा० एम पी सिंह, डा० सुभाष गुप्ता, डा० डी एस चौहान, बीसीपीएम विनय मिश्रा, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के जिला प्रचारक दीपेश, जयकिशन गुप्ता, अरविन्द गोयल, रमेश रस्तोगी, जितेन्द्र रस्तोगी आदि चिकित्सक,अधिकारी, समाजसेवी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन डा० विकास शर्मा व विनय मिश्रा ने किया कार्यक्रम में शमसावाद, कम्पिल व नवावगंज के निजी चिकिल्सक सामिल थे। फतेहगढ़ से आये डा० प्रदीप सिंह व उनकी टीम ने चिकित्सकों को कोरोना से वचाव का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के उपरान्त सभी ने सुरिचपूर्ण भोजन का आनन्द लिया।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image