पन्ना जिले के हरदी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर पन्ना छतरपुर बॉर्डर किया गया सील
जिला ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह छतरपुर
जिला छतरपुर चंदला कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति से आज समस्त जनमानस जूझ रहा है वही छतरपुर जिला अभी इस महामारी से बचा हुआ है बीते रोज छतरपुर जिले से लगे हुए पन्ना जिले में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाया गया जिससे दहशत का माहौल पन्ना और छतरपुर जिले के समीपवर्ती इलाकों में गरमाया हुआ है इसी के चलते जिला प्रशासन व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हिनौता थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने चंदला तहसीलदार पीयूष दीक्षित गौरिहार तहसीलदार जुझार नगर तहसीलदार के सहयोग से पन्ना छतरपुर बॉर्डर को पत्थरों झाड़ियों व बैरिकेट्स लगाकर सील कर दिया है थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया की नदी के रास्ते आने वाली गतिविधियों पर भी तीखी निगाह रखी जा रही है और ग्राम रक्षा समिति के लोगों को ऐसे कुछ रास्तों पर तैनात कर दिया गया है और पुलिस द्वारा भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है हमारा हर संभव प्रयास रहेगा कि किसी भी प्रकार की गलती ना हो व दूसरे जिले तथा दूसरे प्रदेश का व्यक्ति अपने जिले में किसी भी छोटे बड़े रास्ते से दाखिल ना हो पाए जिससे कोरोना जैसी महामारी से अपने जिले को बचाया जा सके।