पेट्रोल-डीजल पर विश्व में सबसे ज्यादा टैक्स भारत में लगभग 70 फीसदी- प्रवीण शुक्ला

पेट्रोल-डीजल पर विश्व में सबसे ज्यादा टैक्स भारत में लगभग 70 फीसदी- प्रवीण शुक्ला


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा




जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/कोरोना वायरस  लॉकडाउन के कारण लोगो की आमदनी काफी घट गई है 42 दिनों से लगातार लाक डाउन के कारण मजदूर, व्यापारी, लघु उद्योग, कपड़े उधोग व अन्य दुकान एवम कमर्चारियों के हालत खराब हुये है इसी बीच पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद पर सरकार के लिए राहत की खबर कच्चे तेल की कीमत में आई ऐतिहासिक गिरावट की सुखद सूचना मिली जिसके कारण डीजल व पेट्रोल के दामों में भारी कमी आने की उम्मीद थी मगर इस उम्मीद में भी केंद्र सरकार ने पानी फेरते हुए आम जनता के साथ धोखा किया है उक्त बातें प्रवीण शुक्ला जिला अध्यक्ष सपाक्स पार्टी जिला सिंगरौली ने कही, श्री शुक्ला जी ने कहा कि दोनों फ्यूल डीजल व पेट्रोल पर ये टैक्स लगभग 70 फीसदी  हो जाता है जो कि दुनिया में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स की सबसे ज्यादा संख्या है पिछले साल तक पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतों में से 50 फीसदी टैक्स लगाया जाता रहा था., इस आपदा के समय सरकार को आम जनता को लाभ देने हेतु काम करने की जरूरत होती है मगर इसके विपरीत केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा लगातार जनता के पेट पर लात मारने का काम कर रही है लॉक डाउन के कारण पूरे देश व प्रदेश में लोगों को जीवन यापन करने के लिए पैसे नहीं बचे हैं वही रोजमर्रा की उत्पाद पेट्रोल पर 10 रुपया प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपया प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढ़ाने से केंद्र व राज्य सरकार अपनी जेब भरने में लगी हुई है! साथ ही डीजल - पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी से महँगाई मे भी बढ़ोतरी सम्भव है जो जनता के साथ घोर अन्याय है! 


विश्व के अन्य देशों में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स दुनिया के अन्य देशों में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स देखें तो 69 फीसद भारत के बाद इटली में इन पर 64 फीसदी टैक्स लगता है. फ्रांस और जर्मनी इन फ्यूल पर 63 फीसदी टैक्स वसूलते हैं. ब्रिटेन में 62 फीसदी,स्पेन में 53 फीसदी, जापान में 47 फीसदी और कनाडा में 33 फीसदी टैक्स लगाया जाता है. वहीं अमेरिका में तो पेट्रोल-डीजल पर सिर्फ 19 फीसदी टैक्स ही वसूला जाता है. इस तरह देखा जाए तो दुनिया में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स भारत में ही वसूला जाता है


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image