पेट्रोल-डीजल पर विश्व में सबसे ज्यादा टैक्स भारत में लगभग 70 फीसदी- प्रवीण शुक्ला

पेट्रोल-डीजल पर विश्व में सबसे ज्यादा टैक्स भारत में लगभग 70 फीसदी- प्रवीण शुक्ला


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा




जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/कोरोना वायरस  लॉकडाउन के कारण लोगो की आमदनी काफी घट गई है 42 दिनों से लगातार लाक डाउन के कारण मजदूर, व्यापारी, लघु उद्योग, कपड़े उधोग व अन्य दुकान एवम कमर्चारियों के हालत खराब हुये है इसी बीच पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद पर सरकार के लिए राहत की खबर कच्चे तेल की कीमत में आई ऐतिहासिक गिरावट की सुखद सूचना मिली जिसके कारण डीजल व पेट्रोल के दामों में भारी कमी आने की उम्मीद थी मगर इस उम्मीद में भी केंद्र सरकार ने पानी फेरते हुए आम जनता के साथ धोखा किया है उक्त बातें प्रवीण शुक्ला जिला अध्यक्ष सपाक्स पार्टी जिला सिंगरौली ने कही, श्री शुक्ला जी ने कहा कि दोनों फ्यूल डीजल व पेट्रोल पर ये टैक्स लगभग 70 फीसदी  हो जाता है जो कि दुनिया में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स की सबसे ज्यादा संख्या है पिछले साल तक पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतों में से 50 फीसदी टैक्स लगाया जाता रहा था., इस आपदा के समय सरकार को आम जनता को लाभ देने हेतु काम करने की जरूरत होती है मगर इसके विपरीत केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा लगातार जनता के पेट पर लात मारने का काम कर रही है लॉक डाउन के कारण पूरे देश व प्रदेश में लोगों को जीवन यापन करने के लिए पैसे नहीं बचे हैं वही रोजमर्रा की उत्पाद पेट्रोल पर 10 रुपया प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपया प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढ़ाने से केंद्र व राज्य सरकार अपनी जेब भरने में लगी हुई है! साथ ही डीजल - पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी से महँगाई मे भी बढ़ोतरी सम्भव है जो जनता के साथ घोर अन्याय है! 


विश्व के अन्य देशों में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स दुनिया के अन्य देशों में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स देखें तो 69 फीसद भारत के बाद इटली में इन पर 64 फीसदी टैक्स लगता है. फ्रांस और जर्मनी इन फ्यूल पर 63 फीसदी टैक्स वसूलते हैं. ब्रिटेन में 62 फीसदी,स्पेन में 53 फीसदी, जापान में 47 फीसदी और कनाडा में 33 फीसदी टैक्स लगाया जाता है. वहीं अमेरिका में तो पेट्रोल-डीजल पर सिर्फ 19 फीसदी टैक्स ही वसूला जाता है. इस तरह देखा जाए तो दुनिया में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स भारत में ही वसूला जाता है


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image