फर्जी बैंक खाता खोलकर ई.पी.एफ.खाता धारको से लाखो रुपये का घोटाला करने वाला नटवर लाल हुआ गिरफ्तार
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन शिकंजा के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली टी0के0 विद्यार्थी ,अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली प्रदीप शेण्डे के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर देवेश पाठक के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी वैढन अरुण पाण्डेय को बड़ी सफलता मिली जब एक्सिस बैंक में फर्जी नाम से खाता खोलकर कर्मचारी भविष्य निधि खाता धारको के खातो से फर्जी तरीके से राशि का आहरण करने नटवर लाल को गिरफ्तार किया गया है । फरियादी शिखर शर्मा क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ( प्रशासन ) विजय नगर जबलपुर के द्वारा इस आशय कि शिकायत थाना प्रभारी वैढन को प्रेषित किया गया कि अनिल कुमार प्रजापति ईपीएफओ खाता धारका वाराणसी के कर्मचारी भविष्य निधि खाता से मधुर पल्लवी पिता रामचन्द्र पल्लवी निवासी नौगढ जिला सिंगरौली के द्वारा धोखाधड़ी कर भविष् निधि राशि निकाल ली गई है । मधुर पल्लवी द्वारा ही इसी प्रकार कई अन्य इपीएफओ खात धारको के खातो से कुल 109431 रुपय की राशि निकाल कर अपने खाते में जमा कर लीग तथा खाते से 50820 रुपये आहरित भी कर लिया गया है ।
उक्तानसार घटित गंभीर घटना क्रम की गंभीरता से जांच हेतु पुलिस अधीक्ष सिंगरौलीद्वारा थाना प्रभारी वैढन को निर्देशित किया गया थाना प्रभारी वैढन द्वारा एक्सिस । के अधिकारियो के साथ मिलकर शिकायत में उल्लेखित आरोपी की पकड धकड हेतु योजना बनाकर सर्व प्रथम आरोपी द्वारा खाते से राशि न निकाली जा सके का इस हेतु आरोपी का खाता फीज कराया गया तथा जब आरोपी द्वारा अपना खाता खोलने के संबंध में बैंक अधिकारियों से सर्पक किया गया तब बैंक अधिकारियों द्वारा पुलिस के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ने का जाल बिछाया गया तथा आरोपी को आधारकार्ड सहित बैंक मे बुलाया गया जब उक्त धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति बैंक में मधुर पल्लवी का आधारकार्ड लेकर पहुचा तब उसे घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया । पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति के द्वारा अपना मूल नाम सत्य प्रकाश सोनी पिता भगवान दास सोनी निवासी सासन का होना बताया एवं पूछताछ पर आरोपी द्वारा अपने एनड्रायड मोबाईल का प्रयोग कर आनलाईन अन्य व्यक्ति का आधार कार्ड डाउनलोड कर उसमे कूटरचना कर मधुर पल्लवी के नाम का आधार कार्ड तैयार कर स्वय का फोटो लगा कर एक्सिस बैंक ब्रांच वैढन में फर्जी खाता खुलवाया एवं बाद में । आनलाईन ईपी . एफ . ओ . क्लेम पोर्टल पर कर्मचारी भविष्य निधि निकालने वाले लोगो से मोबाईल नम्बर प्राप्त कर अपने मोबाईल से संपर्क कर भविष्य निधि खाते का यूएएन नम्बर एवं पासवर्ड प्राप्त कर उनके खातो मे आन लाईन इन्टी कर क्लेम की राशि हेतु रिक्वेस्ट भेजकर उनके खाते की राशि अपना फर्जी एक्सिस बैंक के एकाउण्ट मे जमा घोखाघडी कर राशि का आहरण किया जाना चताया । घटना क्रम के संबंध में थाना कोतवाली वैढन में अपराध कमाक 372 / 20 धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 भादवि का आरोपी सत्य प्रकाश सोनी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया गया जिसमे यह पाया गया की आरोपी सत्य प्रकाश द्वारा ईपीएफओ हैदराबाद के खाता धारक गौरव माथुर के खाते से दो बार में कमश : 54703 रुपये एवं 21601 रुपये इपीएफओ दिल्ली साउथ के खाता धारक रामावतार यादव के खाते से 22000 रुपये ईपीएफओ नासिक के खाता धारक श्रीधर मनोहर के खाते से 1700 रुपये , ईपीएफओ बनारस के खाता धाकर अनिल प्रजापति के खाते से 9427 रुपये का इसप्राकर कल 109431 रुपये का गबन कर 50820 रुपये का आहरण किया गया है । आरोपी के संबंध में जांच पड़ताल के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया की आरोपी रिलायन्स सासन पावर लिमिटेड में हाउस किपीग का काम करता था तथा उसका भी ईपीएफ खाता खुला था आरोपी को इपीएफ खाते से राशि निकालने की प्रकिया के संबंध में जानकारी थी उसी का फायदा उठाकर आरोपी द्वारा धोखाधड़ी का प्लान बनाकर कई बड़े शहरो के ईपीएफओ खाता धारको को ठगी का शिकार बनाकर उनके खाते से राशि निकाली गई है । आरोपी को गंभीर घटना के संबंध में गिरफतार किया जाकर न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
उल्लेखनीय योगदान - निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय , उनि मुकेस झारिया , सउनि रामजी त्रिपाठी प्रआर बीरेन्द्र त्रिपाठी , पिन्टू राय , आर0 संत कुमार , राजकुमार , महेस पटेल , एवं प्रवीण सिह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।