फर्रूखावाद में कोरोना महामारी एवं बचाव समन्वय समिति की गई बैठक उपस्थिति रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट

फर्रूखावाद में कोरोना महामारी एवं बचाव समन्वय समिति की गई बैठक उपस्थिति रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट


✍व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार फर्रूखावाद



फर्रूखावाद - कायमगंज ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर जागीर विकासखंड कायमगंज में कोरोना महामारी एवं बचाव समन्वय समिति की बैठक कोरोना सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में जागेश्वर सिंह की उपस्थिति में प्राइमरी पाठशाला में आहूत की गई।
 इस बैठक में ग्राम पंचायत की 21 सदस्य टीम ने भाग लिया और उनको कोरोना से बचाव के संबंध में विभिन्न तरह की जानकारियों से सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अवगत कराया गया, तथा उनको यह भी बताया गया कि गांव में बाहर से आने-जाने वालों पर सर्वप्रथम  एल वाई डिग्री कॉलेज में चल रहे स्पेशल फ्लू कैंप कायमगंज में  स्क्रीनिंग चेकअप करा कर  सूचीबद्ध तरीके से पंचायत रजिस्टर में पंजीकृत करना उसके उपरांत घर के अंदर क्वारेंटाइन कराना है।


इस अवसर पर ग्राम प्रधान अमर दीप दीक्षित द्वारा सुमन-के विधि द्वारा हाथ धोना बताया गया साथ ही मुख्य विकास अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार  पेंसिया द्वारा रचित कविता भी माइक से लोगों को सुनवाया गया तथा सत् प्रतिशत लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु व आरोग्य कवच ऐप को डाउनलोड तथा यूट्यूब लिंक विविध भारत को अगले 3 दिन मैं सब्सक्राइब कराने का निर्देश दिये गये।


इसके साथ-साथ  बाहर से आए हुए ज्यादा से ज्यादा लोग काम करें इसके लिए प्रेरित किया गया और काम करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क लगाना अनिवार्य बताया गया !  इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी सचिन राज व ग्राम प्रधान अमरदीप दीक्षित सहित पंचायत के आंगनवाड़ी रसोईया अध्यापक चौकीदार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image