पोस्टमार्डम के पहले पंचनामा भरने आये सब इंस्पेक्टर सजय यादव तभी हरकत मे आ गया मुर्दा पूरे इलाके मचा हडकंप

पोस्टमार्डम के पहले पंचनामा भरने आये सब इंस्पेक्टर सजय यादव तभी हरकत मे आ गया मुर्दा पूरे इलाके मचा हडकंप 


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



                               आदेश कुमार 22 वर्षीय पुत्र रामसिंह निवासी कुसमापुर


फर्रुखाबाद -मामला 1 मई का है राजेपुर थाना क्षेत्र के गाँव कुसमापुर निवासी रामसिंह का 22 वर्षीय पुत्र आदेश कुमार खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर संख्या UP74AD1814 से जा रहे थे यह टैक्टर गांव के ही उमेश का था जिस पर चालक महेश पुत्र प्रेमपाल निवासी नौसरा थाना मिर्जापुर शाहजहांपुर आदेश के साथ ट्रैक्टर पर बैठा था रास्ते में अचानक ट्रैक्टर पलट गयी जहां आदेश बुरी तरह ट्रैक्टर के निचे दब चुका था सिर में काफी गंभीर चोटें आई थी 
जिसके बाद आदेश को राजेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिये रेफर कर दिया,जहां डॉक्टरों ने आदेश कुमार को कानपुर के लिए रेफर कर दिया यहाँ सही इलाज ना हो पाये यह सोच कर परिजन कानपुर से बरेली के लाइफ लाइन अस्पताल ले गए जहां बीते दिन रात्रि 9 बजे डॉक्टर आदेश कुमार को मृत घोषित कर दिया ।परिजन रात्रि 12:00 बजे उसे मृत मानकर घर ले आए डॉक्टरों द्वारा मृतक घोषित होने के बाद परिजन आदेश के शव को गांव लाए जहां गांव में आते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई मृतक के पिता रामसिंह पुत्र करनसिंह व उनके भतीजे गौरव आदि ने शव को रात बीतने के लिए बर्फ की सिल्ली पर रखवा दिया पूरी रात शव बर्फ के सिल्ली पर रखा रहा।शव के पास दुर्गंध आने लगे, मृतक के पिता राम सिंह ने थाना अध्यक्ष राजेपुर को तहरीर देकर उचित कारवाई करने की माँग की गई । तो पोस्टमार्टम से पहले पंचनामा भरने आए तैनात सब इस्पेक्टर संजय यादव गाँव पहुचे। यहां उन्होंने जांच पड़ताल की तो अचानक आदेश कुमार का शव हरकत मे आया  उंगलियाँ हिलने लगी।अचानक इस चमत्कार को देखकर दरोगा जी समेत ग्रामीणो मे कोतूहल की स्थित आ गई। संजय यादव ने मृतक की नवज देखी तो उसे जिंदा पाया आनन-फानन में उन्होंने एंबुलेंस मंगवाई जहां आदेश कुमार को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल भिजवाया । 
सब इंस्पेक्टर सजय यादव ने बताया की आदेश कुमार की नवज चल रही थी।पुरे वाकये के साथ की जानकारी होते ही क्षेत्र मे आग की तरह फैल गई।किसी ने कहाँ कि आदेश कोमा मे रहा होगा । 
तो कोई इसे दैविक चमत्कार मान रहा है  संवाददाता सचिन यादव


Popular posts
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
हिंडनबर्ग एपिसोड से और मजबूत होकर निकलेंगे गौतम अदाणी, जानिए क्यों…
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
सोनभद्र के अगोरी व ब्रह्मोरी क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन द्वारा जल जीवों पर संकट गहराया सेंचुरी एरिया में नदी की धारा में व धारा को मोड़ कर जेसीबी व नाव से हो रहा अवैध खनन प्रशासन मौन क्यों
Image
सीसीआर कंपनी से मिलकर रेलवे के अधिकारी केंद्र सरकार को लगा रहे करोड़ों रुपए का चूना
Image