पुलिस ने आखिरी जुमे की नमाज को लेकर धर्मगुरुओं के साथ की बैठक

पुलिस ने आखिरी जुमे की नमाज को लेकर धर्मगुरुओं के साथ की बैठक


संवाददाता अंकित मलिक गौतम बुद्ध नगर



सूरजपुर पुलिस चौकी पर धर्मगुरुओं के साथ शांतिपूर्वक तरीके से ईद मनाए जाने को लेकर बैठक लेते कोतवाल प्रदीप कुमार त्रिपाठी फोटो अंकित मलिक


गौतम बुद्ध नगर ब्यूरो जनपद के सूरजपुर कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में सूरजपुर चौकी इंचार्ज रामचंद्र सिंह कांस्टेबल सुदेश पाल मलिक के संग मुस्लिम धर्मगुरुओं की एक बैठक का आयोजन सूरजपुर कोतवाली पुलिस चौकी पर किया गया जिसमें कोतवाल प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने धर्मगुरुओं के साथ सोशल डिस्टेंस का नियम बनाते हुए बैठक में कहा कि जुम्मे की आखिरी नमाज सोशल डिस्टेंस के साथ अपने घर पर पढ़ें कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रशासन बेहद चिंतित है इसलिए कोई दुर्घटना घटित ने हो इसके लिए शासन प्रशासन दिन रात आप सभी जनता के बीच तैयार है उधर एक मौलाना ने 50 आदमी के साथ ईद की नमाज पढ़ने की अनुमति कोतवाल से मांगी लेकिन कोतवाल ने स्पष्ट तौर पर हाईकोर्ट का हवाला देते हुए साफ इनकार कर दिया कहा कि प्रदेश में कोरोना को लेकर हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सभी चिंतित है आम नागरिक के साथ पुलिस प्रशासन दिन रात जुटा हुआ है



ईद को लेकर जुम्मे की अलविदा नमाज़ शांतिपूर्वक सोशल डिस्टेंस के साथ घर पर मनाए जाने के लिए धर्मगुरुओं से अपील करते एसीपी पीतम पाल सिंह फोटो अंकित मलिक


यह छूने वाली बीमारी है इससे जितना दूर रहा जा सके इतना दूर रहने की कोशिश करो जब तक इस वायरस की कोई दवाई नहीं आती तब तक सोशल डिस्टेंस के साथ बड़े बुजुर्ग व बच्चों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने व भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से रोके इसी बीच एसीपी नोएडा पीतम पाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए ईद की नमाज को लेकर धर्मगुरुओं के साथ एसीपी ने शांतिपूर्वक सौहार्द तरीके से अपने घर पर ही नमाज पढ़ने की बात कहते हुए मौलानाओं धर्मगुरुओं को सलाह दी  इस मौके पर सूरजपुर जामा मस्जिद के मौलाना कारी याकूब अहमद यासीन शकील असगर यूनुस हसन दीन अब्दुल विधायक सचिन जिंदल डॉ धनीराम सिंह सतपाल शर्मा कपिल सैफी आदि मौजूद रहे


कोतवाल साहब हमारी गली नहीं हुई सैनिटाइज


उधर बैठक में ओमवीर बैंसला निवासी सूरजपुर ने कोतवाल के समक्ष अपनी बात प्रस्तुत करते हुए कहा कि साहब कोरोना वायरस की महामारी के चलते नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा हमारी गली में किसी भी प्रकार की कोई दवाई का छिड़काव या सैनिटाइज नहीं हुआ है इसी बात पर कोतवाल प्रदीप कुमार त्रिपाठी बोले कि हम शासन को रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे जल्द ही शासन द्वारा सैनिटाइज कराएं जाने का आश्वासन दिया


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
CISF UNIT वीएसटीपीपी विंध्यनगर में FIT INDIA FREEDOM RUN के अंतर्गत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image