राशन डीलर की मनमानी, गरीबों का उत्पीड़न कर भुखे मारना, लोगो का है कहना सप्लाई इस्पेक्टर की है मिलीभगत
संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्ध नगर
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक तृतीय थाना क्षेत्र के कुलेसरा कस्बे में राशन डीलर की मनमानी के चलते भटक रहे गरीब लोग अफसर बने मूकदर्शक फोटो अंकित
गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो जनपद गौतम बुध नगर में लॉकडाउन मे गरीब लोग भूख से तड़प रहे हैं वहीं राज्य सरकार का दावा है कि गरीब लोगों को किसी भी प्रकार की कोई तंगी नहीं होगी ऐसे में कुलेसरा कस्बे में शनि राशन डीलर की दुकान पर कई दर्जन ग्रामीण महिलाओं ने जमकर हंगामा प्रदर्शन करते हुए राशन डीलर के खिलाफ नारेबाजी की जिसमें महिलाओं का आरोप है कि राशन डीलर राशन कार्ड बनाने की एवज में 500 -1000 रुपए लेकर आधार कार्ड की कॉपी के माध्यम से राशन कार्ड बना कर राशन दे रहा है अन्य राशन कार्ड धारक का आरोप है कि वह पिछले कई सप्ताह से चक्कर काट रहे हैं लेकिन राशन डीलर उन्हें राशन नहीं दे रहा है फर्जीवाड़े से राशन डीलर अपने बायोडाटा में राशन का पूरा ब्यौरा तैयार कर लेता है उधर सप्लाई इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी की राशन डीलर के साथ मिलीभगत होने का भी मामला प्रकाश में आया है सुनील कुमार तिवारी से जब इस संबंध में फोन पर वार्ता करनी चाहिए तो कई बार फोन कट करते रहे ऐसे में सुनील कुमार तिवारी सप्लाई इंस्पेक्टर की मिलीभगत के चलते राशन डीलर सनी कुलेसरा ब्लॉक बिसरख की मनमानी गरीबों का उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहा है महिलाओं का कहना है कि उनके छोटे-छोटे बच्चे भूख से तड़प रहे हैं लेकिन राशन डीलर और सप्लाई इंस्पेक्टर अपनी मनमानी के चलते उनके साथ उत्पीड़न कर रहे हैं
योगी जी हमें फांसी दे दो राशन नहीं क्यु की अब नही होती भोजन के लिये बेज्जती बर्दास्त
राशन डीलर की मनमानी सप्लाई इंस्पेक्टर की मिलीभगत के चलते कुछ महिलाओं ने कहा कि हमें राशन नहीं फांसी दे दो राशन डीलर की दुकान पर धरना प्रदर्शन करने में कामिनी, पायल, सरला ,सुलोचना ,पुष्पा ,उर्मिला सचिव वंदना, गीता ,अनुप्रिया ,मीणा आदि व पुरूष भी मौजुद रहे
पत्रकार से गाली गलौज व धमकी
पत्रकार ने (कोटेदार )राशन डीलर से बात करने की कोशिश की तो पत्रकार के सवाल का जवाब ना देकर राशन डीलर पत्रकार से ही बहुत ज्यादा अभद्र व्यवहार व गाली गलौज करने लगा और धमकी देते हुये कहने लगा की जाओ जहॉ भी कँम्पलेन करना है कर लो हमारा कुछ नहीं बिगड़ेने वाला ,क्या अब ऐसे लोग कानून से नही डरते