सामन्तों की पिटाई से घायल शिवबहादुर पटेल की मौत, अयोध्या में सामन्तियों ने दलित युवक को काटकर मार डाला"शिवकुमार पटेल व बब्लू कोरी के परिवार को 25-25 लाख मुआवजा की मांग"

सामन्तों की पिटाई से घायल शिवबहादुर पटेल की मौत, अयोध्या में सामन्तियों ने दलित युवक को काटकर मार डाला"शिवकुमार पटेल व बब्लू कोरी के परिवार को 25-25 लाख मुआवजा की मांग"


सोनू कुमार यादव RV NEWS LIVE उपसंपादक देवरिया



लखनऊ,26 मई।भयमुक्त, अपराधमुक्त शासन का नारा देने वाली भाजपा सरकार में सामंती उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार, भ्रष्टाचार, जोर-जुल्म व अत्याचार, पुलिसिया गुंडागर्दी की बाढ़ आ गयी है।पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की बिरादरी की गुंडागर्दी, राहजनी व सरहंगई से अराजकता व भय का माहौल कायम हो गया है।लॉक डाउन काल में प्रतिदिन पिछडों,दलितों की हत्या व सामंती अत्याचार की घटनाएं घटित हो रही है।पुलिस प्रशासन पर सामन्तों को संरक्षण दे रहा है।समाजवादी पार्टी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद ने योगी सरकार को गुंडों,अपराधियों,बलात्कारियों,दहशतगर्दों का प्रदेश बन गया है।उन्होंने पट्टी क्षेत्र के आसपुर देवसरा थनान्तर्गत गोविंदपुर गाँव की घटना पर सत्तापक्ष के कुर्मी व पिछड़े-दलित नेताओं,मंत्रियों,विधायकों,सांसदों की चुप्पी को शर्मनाक बताते हुए कहा कि ये बन्धुआ मजदूर बन गूंगे-बहरे बने हुए हैं।जिनका जमीर मर गया है।हिजड़ों में वर्गीय स्वाभिमान होता है,पर भाजपा के पिछड़े नेता इनसे भी गए गुजरे नपुंसक हैं।


निषाद ने बताया कि 22 मई को सामंती ब्राह्मणों ने क्षेत्रीय विधायक व मंत्री मोती सिंह के संरक्षण में गोविन्दपुर गाँव में घुसकर सामूहिक रूप से कुर्मियों की बेरहमी से पिटाई किया।क्षेत्रीय पुलिस भी पुलिस अधीक्षक के जातिवाद से अनभिज्ञ बनी रही।इस घटना में घायल शिवबहादुर पटेल की कल 25 मई को मौत गयी।उन्होंने 25 मई की दूसरी घटना को बताते हुए कहा कि सुबह 8 बजे फैजाबाद(अयोध्या) जनपद के हैदरगंज थनान्तर्गत राधोपुर गाँव में कपिलदेव तिवारी अपने 6 मित्रों के साथ दलित युवक  बब्लू कोरी को गंडासे,कुल्हाड़ी व फावड़ा से बेरहमी पूर्वक काटकर मार डाला।इस समय ब्राह्मण परशुराम बनकर दलितों,पिछडों की हत्या,उत्पीड़न पर उतारू है।सत्ता की सह पर सामंती ब्राह्मण व राजपूत आतंक फैलाने में जुटे हुए हैं।अगर सामंती अत्याचार नहीं रुका तो प्रदेश में जातीय संघर्ष शुरू हो जाएगा तो सरकार,पुलिस व शासन-प्रशासन के भी रोके नहीं रूकेगा।


निषाद ने प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी क्षेत्र के आसपुर देवसरा थनान्तर्गत गोविन्दपुर गाँव में सामंती ब्राह्मणों की पिटाई से मृत शिव बहादुर पटेल व अयोध्या के हैदरगंज थनान्तर्गत राधोपुर गाँव में ब्राह्मणों द्वारा काटकर मारे गए  दलित युवक बब्लू कोरी के परिवार को 25-25 मुआवजा देने व हत्यारों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की प्रदेश सरकार से मांग किया है।उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ घटिया किस्म के असफल मुख्यमंत्री साबित हुए हैं।अब इन्हें सत्ता में रहने का हक नहीं बचा है।उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य,स्वामी प्रसाद मौर्य,स्वतंत्रदेव सिंह,मुकुटबिहारी वर्मा,रमापति शास्त्री सहित सत्ता पक्ष के ओबीसी के 121 व दलित वर्ग के 76 विधायकों,17 दलित व 20 ओबीसी सांसदों की चुप्पी को नामर्दी व गुलामी का शिकार बताया।उन्होंने पिछडों,दलितों से इन नामर्द,नपुंसक बन्धुआ मजदूर सरीखे नेताओं के सामाजिक बहिष्कार का आह्वान किया है।
             चौ.लौटनराम निषाद
प्रदेश अध्यक्ष-सपा पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ
9415761409/8004094735


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
CISF UNIT वीएसटीपीपी विंध्यनगर में FIT INDIA FREEDOM RUN के अंतर्गत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image