सचिव पर सरपंच लगाए मनमानी करने का आरोप कहा अमीरों पर मेहरबान गरीब है परेशान
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/हम बात कर रहे हैं सिंगरौली जिले के देवसर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुचवाही की जहां सरपंच पति ने बताया कि हमारे द्वारा जिन गरीबों का नाम सर्वे लिस्ट में सचिव को दिए गए थे उन गरीबों का नाम काटकर अपने खास लोगों का नाम लिस्ट में भेजा दिए।
जहां एक तरफ जनता कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है वहीं दूसरी ओर सचिव की मनमानी रवैया सातवें आसमान पर है जिसका खामियाजा गरीब जनता भुगत रही है गरीब जनता की माने तो जिनके पास खाने पीने की व्यवस्था नहीं है उनका सचिव मैं शासन द्वारा मांगी गई सर्वे रिपोर्ट में नाम ही नहीं दिया और जो लोग संपन्न परिवार से हैं उन्हें खाद्यान्न दिलाया जा रहा है।
इस बात की सच्चाई जानने के लिए हमने जब बात किया कुचवाही उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन रंजीत सिंह चौहान से तो उन्होंने बताया जिनका नाम सचिव द्वारा दिया गया था तो सभी को हम खाद्यान्न दे रहे हैं सचिव द्वारा भेजी गई जानकारी के अनुसार खाद्यान्न की मात्रा जितनी आई है वह काफी कम है जिससे हम सभी को उपलब्ध करा पाने में असमर्थ हैं।