साइड मारने से युवक घायल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
संवाददाता अंकित मलिक गौतम बुद्ध नगर
गौतमबुद्ध नगर दादरी थाना क्षेत्र के गांव बिल अकबूर निवासी दिनेश पुत्र रामप्रसाद जो राज मिस्त्री है जो किसी कार्य से दादरी आ रहा था इसी बीच रास्ते में गांव के ही रहने वाले सोनू पुत्र सूरज उसका साथी सुशांत पुत्र अज्ञात पता नामालूम ने पुरानी रंजिश के चलते दिनेश पुत्र रामप्रसाद के ऊपर जान से मारने घटना को सड़क दुर्घटना का रूप दिखाने के लिए अपनी टाटा सफारी गाड़ी UP70 EX4434 से दिनेश को जोरदार टक्कर मार दी आरोपी गाड़ी लेकर भाग निकले घायल व्यक्ति को राहगीरों ने कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि दादरी थाना क्षेत्र की वीआईजी पुलिस चौकी इंचार्ज की टाटा सफारी गाड़ी को घटना के दौरान ही पकड़ लिया था लेकिन बाद में सांठगांठ करके छोड़ दिया गया पीड़ित के परिजन लगातार दादरी थाने के चक्कर काट रहे हैं लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही है पीड़ित दिनेश की रीड की हड्डी पसली में गंभीर चोटे आई है जिसका इलाज नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में चल रहा है जहां दिनेश की हालत गंभीर बताई जा रही है