साइंस कम्युनिकेटर ग्रुप द्वारा नोनापार देवरिया में आयोजित कोरोना जागरूकता विमर्श कार्यक्रम में ऑनलाइन कविता प्रस्तुत करते प्रमिला तिवारी

साइंस कम्युनिकेटर ग्रुप द्वारा नोनापार देवरिया में आयोजित कोरोना जागरूकता विमर्श कार्यक्रम में ऑनलाइन कविता प्रस्तुत करते प्रमिला तिवारी


संवाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया



देवरिया। साइंस कम्युनिकेटर ग्रुप द्वारा नोनापार देवरिया में आयोजित कोरोना जागरूकता विमर्श कार्यक्रम में ऑनलाइन कविता प्रस्तुत करते प्रमिला तिवारी -डरो ना यह है कोरोना 


रचनाकार- प्रमिला तिवारी (रागिनी)


चारों ओर मचा है रोना ही रोना, मेरे दोस्तों तुम इस से डरो ना यह है कोरोना।‌‌
बाहर जाने की जिद तुम करो ना, परिवार में ही रहो ना तुम डरो ना यह है कोरोना
हाथ जोड़ ही अभिवादन करो ना, वर्तमान हो या भविष्य नमस्ते ही करो ना।
घर ही एक मंदिर है, अब तो तुम यह समझो ना, बाहर मृत्यु विकराल है तुम मृत्यु से डरो ना,
मेरे दोस्तों तुम इसे समझो ना, यह है महामारी कोरोना।  घर पर हो यदि तू -तू मैं -मैं तो भी तुम डटे रहो ना,
बाहर पूरे संसार में हड़कंप है, इसीलिए घर पर ही रहो ना, मेरे दोस्तों तुम इससे डरो ना यह है कोरोना।
ना देखा था, ना सुना था, ना सोचा था, संसार का थमना, मजदूरों, बच्चों, बड़ों का भूखे मीलो पैदल चलना,
सड़कों पर सोते हुए रोंदे जाना, घर पहुंचने को तरस जाना,
चारों तरफ हाहाकार से दुखित है कोना-कोना , मेरे दोस्त तुम इससे डरो ना यह है कोरोना।
पत्नी सीने पर पत्थर रख अपने पति से कहती,
तुम इस तरह अंतिम अलविदा कहो ना, मैं चीखती हूं! चित्कारती हूं !कि हे प्राण प्रिय तुम मेरे साथ रहो ना,
मेरे दोस्तों यह महामारी है, एक प्रलय है, तुम इस से डरो ना।
यह है कोरोना।
सूना हो गया परिवार, अब कुछ सदस्य रहे ना, हे ईश्वर। हे परमपिता। बस, अब बस, तुम त्राहिमाम करो ना,
अपनी असीम कृपा दृष्टि से यह विपदा हरो ना, हे सृष्टि! हे ब्रह्मांड!आपको दंडवत प्रणाम,
यह दहलाना, झकझोरना बंद करो ना, मेरे दोस्तों तुम डरोना
यह है कोरोना
वो वीर सिपाही,वो वीर चिकित्सक योद्धा, वह भाई सफाई कर्मियों को तुम नतमस्तक प्रणाम करो ना,
मेरे दोस्तों तुम सुरक्षित, परिवार सुरक्षित, तो आगे सब ठीक ही है होना, अभी तो बस यही शोर है कोरोना, तुम डरो ना, डटकर मुकाबला करो ना, मेरे दोस्तों यह है कोरोना।
ओ नन्हे योद्धा, प्यारे बच्चों तुम अभी थोड़ा इंतजार और करोना, खूब खेलो, कहानी पढ़ो, अध्ययन के साथ-साथ थोड़ा और सोना,
तुम घर पर ही मौज करो, सांप- सीढ़ी, लूडो, कैरम खेलो ना,ननहे योद्धा तुम थोड़ा और डटे रहो ना, मेरे दोस्तों तुम डरो ना यह है कोरोना। बस! इस हड़कंप को थोड़ा ही और ही तुम सब सहोना, बस अब हार ही रहा है कोरोना।
मेरे दोस्तों तुम इस से डरोना यह है कोरोना।


प्रमिला तिवारी, प्राचार्य , सीबीएसई स्कूल महाराष्ट्र।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image