सरई थाना अंतर्गत दो पक्षों में हुआ तीर-धनुष से विवाद, कारणों का पता करने में जुटी सरई पुलिस
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/जी हां हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से जहां से बड़ी खबर निकल कर आ रही है सरई थाना से महज 5 किलोमीटर दूर गजरा डंडी के पास रहने वाले आल्हा कोल ने लोले कोल को गाली गलौज व विवाद करते हुए तीर धनुष से सीने पर वार कर दिया, जिससे लोले कोल की हालत गंभीर हो गई, तत्काल एंबुलेंस की सहायता से सरई चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों के द्वारा रीवा के लिए रेफर किया। घटना की खबर पाते ही सरई थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दो धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना जारी की है