सीआरपीएफ दे रही जवानों को भरपूर राशन सामग्री दूध फल सब्जियां

सीआरपीएफ दे रही जवानों को भरपूर राशन सामग्री दूध फल सब्जियां


संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुधनगर



                     डीआईजी के आदेश पर गेट नंबर 2 पर बैरिकेडिंग लगाकर की गई तालाबंदी


गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो देशभर में कोरोना वायरस की महामारी के चलते खाकी वर्दीधारी पुलिसकर्मी सोशल डिस्टेंस का नियम बनाने में नाकाम है केंद्र सरकार द्वारा खोले गए शराब के ठेकों पर कई किलोमीटर तक लगी लंबी लाइनों में सोशल डिस्टेंस के नियम की लगातार धज्जियां उड़ रही है  वहीं दूसरी तरफ सीआरपीएफ ग्रुप समूह केंद्र ग्रेटर नोएडा में डीआईजी राजेश कुमार यादव के सख्त रवैया को देखते हुए एक नंबर गेट दो नंबर गेट 3 नंबर गेट पर पिछले करीब डेढ़ माह से बैरिकेडिंग लगाकर ताला जड़ रखा है कोई बाहरी व्यक्ति कैंप के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता नही कोई फैमिली मेंबर या जवान कैंप से बाहर जा सकता सीआरपीएफ के जवानों की फैमिली को सभी प्रकार की सुविधाएं डीआईजी राजेश कुमार यादव कैंप के अंदर ही फल दूध सब्जी  खाने-पीने इत्यादि सामान मुहैया करा रहे हैं किसी भी जवान फैमिली को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना होने के चलते डीआईजी ने अहम कदम उठाते हुए सभी प्रकार का सामान सेंटर के अंदर ही कैंटीन में उपलब्ध कराया है इतना ही नहीं डीआईजी के सख्त आदेश है कि कोई भी जवान सीआरपीएफ ग्रुप समूह केंद्र के अंदर गुटका बीड़ी पान शराब  का सेवन इत्यादि का नशा करता पाया गया तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी नशे की रोकथाम के लिए डीआईजी राजेश कुमार यादव द्वारा गेट नंबर 2 के बाहर एक बैनर लगवाया गया है जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि ग्रुप समूह केंद्र के अंदर धूम्रपान निषेध है



         नशा मुक्त है सीआरपीएफ ग्रुप समूह केंद्र ग्रेटर नोएडा डीआईजी के सख्त रवैए के चलते जवानों में आया सुधार


डीआईजी की अच्छाइयां से पूरे कैंप में जवानों की फैमिली में खुशी की लहर


एक तरफ देखा जाए तो पहले भी लगभग आधा दर्जन डीआईजी ग्रुप समूह केंद्र नोएडा में रहकर पेंशन चले गए हैं लेकिन किसी भी डीआईजी ने कैंप के अंदर कोई ऐसा कार्य नहीं करा जिससे कि उनकी अच्छाइयां की जा सके वर्तमान में डीआईजी राजेश कुमार यादव द्वारा ग्रुप समूह केंद्र नोएडा के अंदर एक पार्क की चारदीवारी भारतीय पोस्ट ऑफिस भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को खुलवाया गया है हालांकि अभी तक भारतीय स्टेट बैंक की शाखा चालू नहीं हुई


Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पत्नी के साथ अश्लील बातें कर रहे लोगों को पति ने किया मना तो मनचलों व दबंगों ने पति व परिवार को पीट पीट कर कर दिया लहूलुहान
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
कोरोना वायरस के खौंफ के चलते, लोग नोएडा ग्रेटर नोएडा छोड़ने को है मजबूर।
Image
चितहरी गांव के हार में एक युवक और युवती फांसी पर झूले लड़का लड़की का फांसी लगाने का कारण प्रेम प्रसंग के चलते घर वाले नही कर रहे थे दोनो की आपस मे शादी
Image