सीएम योगी के भक्ति में दानवीर बना अपाहिज भाजपा कार्यकर्ता। कार्यकर्ता का ऐलान जब तक चलेगा लॉकडाउन तब तक अपनी जमा पूंजी से गरीबों को बांटेगा का खाना।

सीएम योगी के भक्ति में दानवीर बना अपाहिज भाजपा कार्यकर्ता। कार्यकर्ता का ऐलान जब तक चलेगा लॉकडाउन तब तक अपनी जमा पूंजी से गरीबों को बांटेगा का खाना।


संवाददाता राहुल सिंह कुशवाहा के साथ केमरामैन सुजीत कुमार



गौतमबुध नगर उ.प्र. ग्रेटर नोएडा-जहां पर पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है जो व्यवस्थाएं थी खानापूर्ति और जो सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा रसोइयों की शुरुआत की गई थी अब बंद होने की कगार पर हैं अगर हम ग्रेटर नोएडा की बात करें तो बेटा में एक ऐसा व्यक्ति है जो खुद की जमा पूंजी से हर रोज हजारों लोगों को खाना मुहैया कराता है। युवक अपाहिज है लेकिन खुद को यूपी सीएम योगी का भक्त मांगता है और लोगों की सहायता के लिए देर रात लगा रहता है।



सीएम योगी का भक्त कहें या कहें दानी किस तरह से ये युवक जो पैर से चलने सकता है अपाहिज है लेकिन श्रद्धा और भाव से युवक यह आप गरीब जनता के हित के लिए सदैव तत्पर रहता है। ग्रेटर नोएडा खैरपुर गांव में सुबह 5:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक एक रसोई चलती है जिसका नाम योगी रसोई है योगी रसोई खुद एक युवक जोकि बीजेपी नेता है जिसका नाम सुनील खारी है सुनील खादी का कहना है कि वह खुद की जमा पूंजी से सरकार से ना तो कोई मदद ली है खुद की जो जमा पूंजी है उससे हजारों लोगों को तकरीबन एक महीना से खाना खिला रहा है और उनका यह भी कहना है जब तक लोग डाउन रहेगा वह गरीब बेसहारा लोगों को मुहैया कराता रहेगा।



यहां पर 5:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक खाना को बनाकर तैयार किया जाता उसके बात प्रशासन की जो अधिकारी है दादरी तहसीलदार और उन्हीं के निगरानी में यह खाना उन तक पहुंचाया जाता है उसके बाद वह खाना गरीबों को बाटा जाता है तहसील में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है उस कंट्रोल रूम पर जो फोन आते हैं उन्हीं के माध्यम से वह खाना गरीबों तक पहुंचता है इसमें जो कार्यकर्ता है बड़ी ही तन मन से खुद को योगी भक्त मानता है और वह दिन रात गरीबों की मेहनत के लिए लगा रहता है।


बाइट-सुनील खारी कार्यकर्ता


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image