सेक्टर 62 में स्थित पीर बाबा मजार के पास एक कैंटर आईसर जिसमें 44 बंदे पकड़े गए जो सेक्टर 8 से मधेपुरा बिहार जा रहे थे।

सेक्टर 62 में स्थित पीर बाबा मजार के पास एक कैंटर आईसर जिसमें 44 बंदे पकड़े गए जो सेक्टर 8 से मधेपुरा बिहार जा रहे थे।


संवाददाता सुनील कुमार गौतमबुध नगर



गौतमबुध नगर नोयडा सेक्टर 62 में स्थित पीर बाबा मजार के पास एक कैंटर आईसर जिसमें 44 बंदे पकड़े गए जो सेक्टर 8 से मधोपुरा बिहार जा रहे थे। आर वी न्यूज लाइव की टीम ने स्ट्रींग आपरेशन कर किया पुलिस प्रशासन को फोन मौके पर पुलिस पहुच कर तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर 44 आदमी निकले। गाड़ी के ड्राइवर इन लोगो से बतौर किराया पर आदमी 2000 रूपये लिया था यानी 88000/ रूपये मे ये गाड़ी बिहार के माधोपुरा जा रहा था।



ये लोग नोयडा सेक्टर -8 से नोयडा सेक्टर 62 में स्थित पीर बाबा मजार के पास रात्री होने का इन्तजार कर रहे थे,उसी समय गाड़ी का ड्राइवर जाने वाले लोगो से किराये का वसुली भी कर रहे थे उसी समय आर वी न्यूज लाइव की टीम न्यूज कवरेज कर फिल्ड से वापस आ रहे थे तो गाड़ी गाड़ी संदिग्ध हालात मे खड़ी नजर आयी और सक हुआ की कुछ गड़बड़ है और फ्रंट के शीशे पर श्रमिक खाद्य पदार्थ सामग्री की परमिशन लगी हुई थी यह लोग खाद्य पदार्थ सामग्री की आड़ में लोगों को यहां से वहां पहुंचाते थे। अब गाड़ी को झुंडपुरा चौकी इंचार्ज आदमियों के साथ थाना 20 सेक्टर ले गए। गाड़ी 9:00 बजे के लगभग पुलिस ने सर्च की थी। गाड़ी चारों तरफ से त्रिपाल से ढकी हुई थी खुलवा कर देखा तो उसके अंदर 44 आदमी मिले। गाड़ी की नंबर प्लेट साफ क्लियर दिख रही है । जिप्सी नंबर 15 पीसीआर ने पकड़ा  सब को थाने ले गये| अगर इसमे से किसी को भी कोरोना वायरस जैसी भयंकर बिमारी लगा हो तो समझिये कितने लोगो को यह बिमारी हो सकती है !


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
33 वर्षीय युवक घर में फांसी के फंदे से लटका मिला यह हत्या है या आत्महत्या अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है पुलिस जांच में जुटी
Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बावजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान खुलेआम छोड़ रहा बीड़ी का धुआ
Image
अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सिक्की कला ने खोली रोजगार की राह,सिक्की आर्ट के मशहूर कलाकार दिलीप कुमार के द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image