सेक्टर 62 में स्थित पीर बाबा मजार के पास एक कैंटर आईसर जिसमें 44 बंदे पकड़े गए जो सेक्टर 8 से मधेपुरा बिहार जा रहे थे।

सेक्टर 62 में स्थित पीर बाबा मजार के पास एक कैंटर आईसर जिसमें 44 बंदे पकड़े गए जो सेक्टर 8 से मधेपुरा बिहार जा रहे थे।


संवाददाता सुनील कुमार गौतमबुध नगर



गौतमबुध नगर नोयडा सेक्टर 62 में स्थित पीर बाबा मजार के पास एक कैंटर आईसर जिसमें 44 बंदे पकड़े गए जो सेक्टर 8 से मधोपुरा बिहार जा रहे थे। आर वी न्यूज लाइव की टीम ने स्ट्रींग आपरेशन कर किया पुलिस प्रशासन को फोन मौके पर पुलिस पहुच कर तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर 44 आदमी निकले। गाड़ी के ड्राइवर इन लोगो से बतौर किराया पर आदमी 2000 रूपये लिया था यानी 88000/ रूपये मे ये गाड़ी बिहार के माधोपुरा जा रहा था।



ये लोग नोयडा सेक्टर -8 से नोयडा सेक्टर 62 में स्थित पीर बाबा मजार के पास रात्री होने का इन्तजार कर रहे थे,उसी समय गाड़ी का ड्राइवर जाने वाले लोगो से किराये का वसुली भी कर रहे थे उसी समय आर वी न्यूज लाइव की टीम न्यूज कवरेज कर फिल्ड से वापस आ रहे थे तो गाड़ी गाड़ी संदिग्ध हालात मे खड़ी नजर आयी और सक हुआ की कुछ गड़बड़ है और फ्रंट के शीशे पर श्रमिक खाद्य पदार्थ सामग्री की परमिशन लगी हुई थी यह लोग खाद्य पदार्थ सामग्री की आड़ में लोगों को यहां से वहां पहुंचाते थे। अब गाड़ी को झुंडपुरा चौकी इंचार्ज आदमियों के साथ थाना 20 सेक्टर ले गए। गाड़ी 9:00 बजे के लगभग पुलिस ने सर्च की थी। गाड़ी चारों तरफ से त्रिपाल से ढकी हुई थी खुलवा कर देखा तो उसके अंदर 44 आदमी मिले। गाड़ी की नंबर प्लेट साफ क्लियर दिख रही है । जिप्सी नंबर 15 पीसीआर ने पकड़ा  सब को थाने ले गये| अगर इसमे से किसी को भी कोरोना वायरस जैसी भयंकर बिमारी लगा हो तो समझिये कितने लोगो को यह बिमारी हो सकती है !


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image