श्मशान के रुपये भी खा गए भ्रस्टाचारी सरपंच, सचिव

श्मशान के रुपये भी खा गए भ्रस्टाचारी सरपंच, सचिव


आर.वी न्यूज़ संवाददाता करुना शर्मा 



जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश/ के सिंगरौली जिले से मुक्तिधाम यानी श्मशान घोटाला सामने आया है सिंगरौली ज़िले के ग्राम पंचायत गजराबहरा के सरपंच सचिव द्वारा लाखो की राशि निकाल ली गई हैं लेकिन श्मशान बना ही नहीं, कुछ अन्य गांवों में या तो बने ही नहीं और कुछ गांवों में बने भी हैं तो आधे- अधूरे सरपंच सचिव ने गजरा बहरा गांव में मुक्तिधाम,खेल का मैदान सिर्फ़ कागज़ों पर बना दिया है,कायदे से गजराबहरा गांव में श्मशान बनाने के लिए 4 से 5 लाख रु. दिए गए थे उम्मीद थी कि सरकारी सहयोग से शमशान बनेंगे तो ग्रामीणों की दिक्कत दूर होगी लेकिन भ्रष्टाचार ने इस उम्मीद पर भी पानी फेर दिया गजरा बहरा निवासी राजीव का कहना हैकी खेल का मैदान मुक्तिधाम सिर्फ कागजों पर बना दिया गया है जनपद पंचायत देवसर से लेकर जिला पंचायत के जिम्मेबार अधिकारी उक्त घोटाला में शामिल है यदि मामले की जांच कलेक्टर द्वारा गंभीरता से कराई जाये तो बड़ा घोटाला प्रकाश में आ सकता है क्योकि जमीन पर कार्य नही हुये और लाखों की राशि आहरित हो गई है


Popular posts
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image