सिंगरौली-बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्राम गड़ईगांव (पिपर खाड़ी) मोहल्ले के लोग जिम्मेदार सरपंच व सचिव

सिंगरौली-बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्राम गड़ईगांव (पिपर खाड़ी) मोहल्ले के लोग जिम्मेदार सरपंच व सचिव


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत गड़ईगांव(पीपर खाड़ी) मोहल्ला मे लगभग 40 घरों की आबादी हैं जो की मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं यहाँ के सरपंच - सचिव कि नजर इन लोगों तक नहीं पहुंच रही इस मोहल्ले के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। बताते चले कि यहाँ बिजली,पानी,सड़क,विद्यालय,स्वथसुविधा जैसी किसी भी प्रकार कि व्यवस्था नही है 



इस मामले को लेकर जब हमने फोन के माध्यम से गांव के सरपंच अवध प्रताप सिंह(रामा) से बात की तो उन्होंने बताया कि लाकडाउन के कारण हम बिजिली पानी सड़क कि व्यवस्था नही करा पाए हैं।लेकिन सवाल तो यह उठता है कि लाकडाउन तो अभी मार्च महीने के अंत से प्रारंभ हुआ है पर सरपंच को तो बेबुनियाद बहाना मिल ही गया आप को बताते चले कि पूर्व की 2 पंचवर्सी से यही सरपंच बनते आए है और आज जब सवाल उठाया गया तो लाकडाउन का बहाना मारकर अपने द्वारा की गई लापरवाहियों से पल्ला झड़ने का प्रयास कर रहे हैं। 


अफसोस की बात है कि आज के इस आधुनिक भारत में भी लोग ऐसी स्थिति में रहने को मजबूर हैं लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए गुहार लगाई है कि हम पानी के बिना मर जायेगें हमे पानी बिजिली कि व्यवस्था अविलंब कराई जाय।सवाल तो कई उठ रहे है इन लोगो को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने में जिम्मेदार आखिर कौन सरपंच सचिव या वह सभी जिम्मेदराना अधिकारी कर्मचारी भी है जिनके अधिकारक्षेत्र में इन सभी मूलभूत सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मदारियां सौंपी गई है।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image