सिंगरौली ब्रेकिंग -75 वर्षीय वृद्धा की आज हुई मौत के मामले में जिला प्रशासन ने दी जानकारी
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/सिंगरौली जिले में NCL में कार्यरत एक कर्मचारी जिनकी 75 वर्षीय माता जी का ईलाज उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में चल रहा था और इनको कल इनका परिवार उनको गोरखपुर से बैढन लाया था और जिला चिकित्सालय में स्वयं के वाहन में आकर कोविड परीक्षण के लिए सेम्पल दिया था उक्त सेम्पल का परीक्षण जिले में उपलब्ध TRUENAT मशीन से करने पर आज दोपहर में पॉजिटिव पाया गया पर इस सेंपल को पुनः परीक्षण के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है लेकिन उसी बीच आज शाम उन 75 वर्षीय वृद्धा की मृत्यु हो गई है फिलहाल जानकारी पर प्रशासन द्वारा उनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराया जा रहा है