सिंगरौली - ब्रेकिंग युवती की हत्या कर शव दफन करने का मामला । पुलिस ने मामले में 4 आरोपी को किया गिरफ्तार
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिगरौली मध्यप्रदेश/युवती ने प्रेमी से शादी करने की बात रखी थी शादी न करने पर युवती ने रेप केश दर्ज कराने कही थी बात युवती को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की हत्या ।29 जून को आरोपियों ने युवती को पार्टी देने के बहाने एनसीएल बाउंड्री में बुककर की थी हत्या। सभी 4 आरोपियो को किया गया गिरफ्तार कोतवाली थाना क्षेत्र के एनसीएल बाउंड्री बिलौंजी की घटना