सिंगरौली जिला प्रशासन के निर्देश पर थाना प्रभारी बरगवां मनीष त्रिपाठी की अनूठी पहल
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/ थाना बारगवां से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बरगवां मनीष त्रिपाठी जी ने इस वैश्विक कोरोना महामारी के बचाव और संरक्षण के लिए सारे बिट्स से हर गली हर मोहल्ले से कुछ कोरोना वारियर्स के रूप में लोगों को आगे आने के लिए कहा जिसमें कुछ क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से कोरोना वारियर्स नाम की एक टीम गठित कर लोगों को इस कोरोना महामारी से संरक्षण के लिए निर्देश दियाl
इस मीटिंग में बरगवां क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे जिसमें आसपास के सरपंच ,सचिव , पटवारी और नागरिक गण उपस्थित थे
पटवारी और नागरिक गण उपस्थित थे -
प्रभूदास पांडेय - रमपुरवा,त्रिदेव पांडेय रमपुरवा,शारदा प्रसाद शर्मा पतेरी,जोगेंद्र द्विवेदी खरकटा,सुरेन्द्र प्रताप सिंह परसोहर
अरुण कुमार सिंह सरपंच भौड़ार ,अरुण सिंह चंदेल सरपंच दादर ,महात्मा यादव सेक्रेटरी दादर,अखिलेश शाहू रमपुरवा
कोरोना वारियर्स के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े सभी 3-4 गांव के ग्रामवासी उपस्थित थे जिन्होंने वैश्विक कोरोनावायरस से बचाव के लिए सभी लोग वचनबद्ध हुए और लोगों को भी बचाव रखने के लिए कार्य करना स्वीकारा है जिसका एकमात्र उद्देश्य यह है कि पिछले 22/4/ 2020 से लाकडाउन जब से प्रारंभ हुआ है तब से ही पुलिस ,डॉक्टर ,सफाई कर्मी ,सचिव ,पटवारी एवं सारे प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारीयो ने जो मेहनत किया है वह छोटी सी लापरवाही के कारण बेकार ना हो जाए इसके लिए जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें l