विख्यात शोभन मंदिर के महंत विरक्तानंद सरस्वती का बुधवार सुबह निधन हो गया। बाबा शोभन सरकार के नाम से विख्यात थे।
संवाददाता अंशुल पाल कानपुर देहात
कानपुर देहात शिवली के पास शोभन मंदिर के बाबा शोभन सरकार ने बुधवार सुबह 5 बजे अपने आश्रम स्थित आरोग्य धाम अस्पताल में अंतिम सांस ली।
उनके देहांत की खबर लगते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।बाबा के भक्त कोरोना का खौफ भूल गए और लॉकडाउन की परवाह किए बगैर अंतिम दर्शन के लिए सुनौडा आश्रम पहुंच गए।
भारी संख्या में भक्त यहां पहुंचे।आश्रम में ही महाराज की समाधि बनाए जाने की चर्चा है। बाबा शोभन सरकार के अंतिम संस्कार की जानकारी अभी मंदिर प्रबंधन की ओर से नहीं दी गई है।
कानपुर के कई थानों की पुलिस ने चौबेपुर जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया है। किसी को भी गंगा तट की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है। हजारों की भीड़ चौबेपुर जाने वाले रास्तों पर बाइक, कार, साइकिल और अन्य वाहनों से पहुंच रही है।सुनौडा गंगा तट पर बाबा शोभन सरकार को जल समाधि दी गई। अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों के अलावा कई विधायक और, मंत्री नीलिमा कटियार भी पहुंची।