वोल्वो कंपनी के द्वारा विंध्य नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अथवा बस्तियों में जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया जिसमें विंध्यनगर पुलिस का संरक्षण एवं सहयोग प्राप्त हुआ
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा संपूर्ण देश में लाकडी घोषित किया गया है, यह लॉक डाउन 3 मई को पूर्ण हो रहा था, लेकिन स्थितियां जैसा सोचा गया था वैसी नहीं है,इसलिए 17 मई तक ब्लॉक डॉन को बढ़ाया गया है।
ग्रीन जोन में कुछ विशेष नियमों के साथ खोलने की अनुमति है, ऐसी स्थिति में जब देश लॉक डाउन से गुजर रहा हो तो गरीब परिवार जो देहाडी मजदूर हैं उनको खाने पीने की समस्याएं हो रही है। इन समस्याओं को देखते हुए सिंगरौली जिले के तमाम समाजसेवी इनको खाना उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कोशिश को जारी रखते हुए आज वोल्वो कंपनी के द्वारा विंध्य नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर व बस्तियों में जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया जिसमें विंध्यनगर पुलिस का संरक्षण एवं सहयोग प्राप्त हुआ। इस कार्य में अभिषेक शुक्ला जी, विरेंद्र झा जी, प्रवीण तिवारी जी, तथा अन्य कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे!