योगी सरकार द्वारा 3 मई के बाद फँसे हुये मजदुरो को घर भेजने के लिये बस परिवहन चलवाने का बिचार विमर्श शुरू
संवाददाता राहुल सिंह कुशवाहा के साथ केमरामैन सुजीत कुमार
गौतमबुध नगर ग्रेटर नोएडा के ग्राम कुलेसरा में अथोरिटी के कार्यकर्ताओं द्वारा सूचना मिली है कि योगी सरकार द्वारा 3 मई के बाद फसे हुये मजदुरो को घर भेजने के लिये बस परिवहन चलवाने का बिचार विमर्श किया जा रहा है जिसके लिये मजदुरो से प्रमाण पत्र मे जैसे आधार कार्ड,मोबाइल नंबर व जिस जिले में स्थाई रूप से रहते है उस जिले का पुरा पता लिया जा रहा है! गौतमबुध नगर मे काम करने के लिये आये हुये लोग जो लॉकडाउन कि वजह से फस गये हैं
उन्हे घर पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है यहा पर बहुत दूर दूर से आए हुए लोग जैसे-बिहार,बनारस कानपुर ,लखनऊ, हाथरस,हमीरपुर ,प्रयागराज , मेरठ,आगरा,आजमगढ़, सोनभद्र,मीरजापुर भदोही,इत्यादि जौनपुर 3 मई के बाद उनको अपने घर में योगी सरकार द्वारा पहुचाया जा सकता है, योगी सरकार द्वारा 3 तारीख के बाद बस परिवहन चलाया जा सकता है जो यहां पर गरीब मजदूर फंसे हुए हैं! घर पहुचने के बाद उन्हे 14 दिन के लिये गांव के बाहर स्कूल या बरात घर मे रखा जाएगा एवं जांचोपरान्त ही उन्हे अपने घर जाने दिया जायेगा