आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, राजमंत्री अजीत पाल (विधायक) मिले परिजनों से, सरकार के द्वारा चार- चार लाख रुपए की सहायता

आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, राजमंत्री अजीत पाल (विधायक) मिले परिजनों से, सरकार के द्वारा चार- चार लाख रुपए की सहायता


संवाददाता राहुल सिंह कुशवाहा ,कैमरामैन गोविंद सिंह कानपुर देहात



कानपुर देहात रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- यूपी के जनपद कानपुर देहात की ओर जहां बीते दिनों आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, घटना की सूचना उत्तर प्रदेश सरकार के राजमंत्री अजीत पाल (विधायक) को लगते ही दोनो के परिजनों से मिले और परिजनों की सहायता करने की बात कही।



कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में बीते दिन आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला व एक युवक की मौत हो गई थी। घटना की सूचना उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अजीत पाल को लगी तो परिजनों से मिलने के लिए पहुंच गए। आपको बता दें कि मंत्री अजीत पाल सबसे पहले सिकंदरा तहसील क्षेत्र के गढ़िया गांव पहुंचे जहां मधु सिंह की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई थी। उनके परिजनों को ढांढस बधाते हुए सरकार के द्वारा चार लाख की मदद की गई। और उन्हें भरोसा दिलाया कि आंगे भी हर सम्भव सहायता की जाएगी।



वहीं दूसरी घटना भन्देमऊ गांव में हुई थी जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आकर परमेश्वर सविता की मौत हो गई थी। मंत्री अजीत पाल भन्देमऊ गांव पहुंचे और मृतक के पिता रामनरायन सविता से मिले, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बधाते हुए कहा कि सरकार के द्वारा चार लाख रुपए की सहायता की गई है, साथ ही उन्होंने कहा कि आगें भी सहायता करते रहेगें।


वहीं मंत्री अजीत पाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मेरी विधानसभा में बीते दिन आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई,,, उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को चार चार लाख रुपए की सहायता की गई है।,,,


 


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image