आखिर जिला प्रशासन अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन पर क्यो नही लगा पा रहा  अंकुश 

आखिर जिला प्रशासन अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन पर क्यो नही लगा पा रहा  अंकुश 


ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह जिला छतरपुर



       उत्तर प्रदेश से आकर बना ताकतवर और ऊपर तक पकड़ रखने वाले ही रेत का कर रहे व्यापार 


जिला छतरपुर मध्य प्रदेश जिला छतरपुर गोयरा थाना अंतर्गत लवकुश नगर अनुविभाग  के अंतर्गत की बात की जाए तो लवकुशनगर अनुविभाग अवैध रेत के मामले में गोयरा थाना रामपुर घाट सर्वप्रथम रहता है प्रशासन को इसका पता होने के बावजूद भी अवैध रेत परिवहन को आखिर क्यों नहीं रोक पा रहा है लवकुशनगर अनुविभाग में सैकड़ों डम्फर ट्रक रेत का रोजाना अवैध परिवहन होता है । एक ओर तो कोरोना वायरस की महामारी पूरा विश्व झेल रहा है , दुकानदारों की हालात बद से बदतर होती चली जा रही है लेकिन रेत माफियाओं को इससे ओर भी अधिक फायदा मिल रहा है अब हाल यह है की रेत के दाम भी बढ़ गए हैं इसलिए रामपुर घाट से रेत उत्तर प्रदेश महोबा बेखौफ जा रही है आखिरकार प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी प्रशासन क्यों नहीं कर रहा कार्यवाही। अवैध रूप से रेत के उत्खनन में सरकार को नियमानुसार राजस्व नही मिलता इसके बावजूद भी रेत का खेल निरंतर जारी है । ऐसा भी नही है कि प्राशासन को इसकी जानकारी नही है लेकिन जानबूझ कर अनजान बना  हुआ है । छतरपुर एसपी के सख्त निर्देशों के बावजूद भी नहीं रुक रहा रामपुर घाट से रेत का अवैध उत्खनन



गंभीर सवाल - उत्तर प्रदेश से आकर बना ताकतवर और ऊपर तक पकड़ रखने वाले ही रेत का कर रहे व्यापार ,क्या रेत माफिया रूद्र प्रताप पटेल के आगे झुका जिला प्रशासन ,क्या पत्रकारों पर झूठे मामले दर्ज करवाकर रूद्र प्रताप पटेल पत्रकारों की आवाज को बंद कर सकता है


Popular posts
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
हिंडनबर्ग एपिसोड से और मजबूत होकर निकलेंगे गौतम अदाणी, जानिए क्यों…
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
सोनभद्र के अगोरी व ब्रह्मोरी क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन द्वारा जल जीवों पर संकट गहराया सेंचुरी एरिया में नदी की धारा में व धारा को मोड़ कर जेसीबी व नाव से हो रहा अवैध खनन प्रशासन मौन क्यों
Image
सीसीआर कंपनी से मिलकर रेलवे के अधिकारी केंद्र सरकार को लगा रहे करोड़ों रुपए का चूना
Image