आखिर जिला प्रशासन अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन पर क्यो नही लगा पा रहा  अंकुश 

आखिर जिला प्रशासन अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन पर क्यो नही लगा पा रहा  अंकुश 


ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह जिला छतरपुर



       उत्तर प्रदेश से आकर बना ताकतवर और ऊपर तक पकड़ रखने वाले ही रेत का कर रहे व्यापार 


जिला छतरपुर मध्य प्रदेश जिला छतरपुर गोयरा थाना अंतर्गत लवकुश नगर अनुविभाग  के अंतर्गत की बात की जाए तो लवकुशनगर अनुविभाग अवैध रेत के मामले में गोयरा थाना रामपुर घाट सर्वप्रथम रहता है प्रशासन को इसका पता होने के बावजूद भी अवैध रेत परिवहन को आखिर क्यों नहीं रोक पा रहा है लवकुशनगर अनुविभाग में सैकड़ों डम्फर ट्रक रेत का रोजाना अवैध परिवहन होता है । एक ओर तो कोरोना वायरस की महामारी पूरा विश्व झेल रहा है , दुकानदारों की हालात बद से बदतर होती चली जा रही है लेकिन रेत माफियाओं को इससे ओर भी अधिक फायदा मिल रहा है अब हाल यह है की रेत के दाम भी बढ़ गए हैं इसलिए रामपुर घाट से रेत उत्तर प्रदेश महोबा बेखौफ जा रही है आखिरकार प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी प्रशासन क्यों नहीं कर रहा कार्यवाही। अवैध रूप से रेत के उत्खनन में सरकार को नियमानुसार राजस्व नही मिलता इसके बावजूद भी रेत का खेल निरंतर जारी है । ऐसा भी नही है कि प्राशासन को इसकी जानकारी नही है लेकिन जानबूझ कर अनजान बना  हुआ है । छतरपुर एसपी के सख्त निर्देशों के बावजूद भी नहीं रुक रहा रामपुर घाट से रेत का अवैध उत्खनन



गंभीर सवाल - उत्तर प्रदेश से आकर बना ताकतवर और ऊपर तक पकड़ रखने वाले ही रेत का कर रहे व्यापार ,क्या रेत माफिया रूद्र प्रताप पटेल के आगे झुका जिला प्रशासन ,क्या पत्रकारों पर झूठे मामले दर्ज करवाकर रूद्र प्रताप पटेल पत्रकारों की आवाज को बंद कर सकता है


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image