अज्ञात कारणों से हुई तेंदुए की मृत्यु जंगल के अधिकारी लगे जांच में
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह जिला छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश बछौन चौकी अंतर्गत बछोंन के जंगलों में बीती रात हुई तेंदुए की मृत्यु। ग्रामीणों ने मृत डले तेंदुए को देख वन विभाग के अधिकारियों को दी सूचना।
रात में ही डिप्टी रेंजर चंदला व वन अमला मौके पर पहुंचा मृत तेंदुए को लिया कब्जे में जांच दल व डाक्टरों की टीम पहुंची मौके में मरने के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगाडिप्टी रेंजर से बात करने के बाद उन्होंने बताया की अधिक उम्र हो जाने के कारण तेंदुआ कमजोर हो गया था जिस कारण से हुई उसकी मृत्यु।