अवैध रेत परिवहन करते वाहन चालकों और मालिको पर सरई पुलिस ने की कार्यवाही
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/ सरई क्षेत्र में अवैध रेत कारोबारियों के विरुद्ध जारी अभियान में थाना सरई पुलिस ने आज रेत का अवैध परिवहन करते एक और ट्रैक्टर ट्राली को गिरफ्त में लेते हुए वाहन चालक एवं मालिक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया गया है एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश अति.पु.अधीक्षक प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन पर सरई टीआई शंखधर द्विवेदी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा की गई धरपकड़ में रेत लोड कर ले जा रहे ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ा और ट्रैक्टर चालक अयान बहादुर सिंह पिता भैय्यालाल सिंह व मालिक सुशीला पति रामधारीपनिका निवासी हट्टा के विरुद्ध अप.क्र.331/20 धारा 379 414 भा.द.वि एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के तहत मामला दर्ज किया गया है इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर शुधांसु सिंह प्र.आर. माने खान आरक्षक रविशंकर मुकेस इवनेती शामिल रहे।
विदित हो कि इस समय जिलेभर में सिंगरौली जिला पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा अवैध रेत उत्खनन रोकने हेतु कठोर कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते रेत माफियाओं के हौसले पस्त हो रहे हैं रेत उत्खनन करते पाए जाने वाले लोगों के विरुद्ध न केवल वाहन चालक बल्कि उन वाहनों के मालिकों के ऊपर भी रेत चोरी का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है इसके साथ ही इसी क्रम में जिन नदी घाटों से अवैध रूप से रेत निकाली जाती है उन घाटों में भी जेसीबी से गड्ढे करके रास्ते बंद किए गए हैं और वहां इस संबंध में बोर्ड भी लगाया गया है साथ ही ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां सीसीटीवी कैमरे भी छिपाकर लगाए गए हैं यदि अवैध रूप से रेत उत्खनन किया जायेगा तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी इस हेतु थाना सरई व चौकी निवास निगरी ,बरका, तिनगुड़ी के क्षेत्रों में टीम का गठन कर दिया गया है और टीमें लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है इसी प्रयास के तहत गजरा बहरा खनुवा इटमा कोनी झारा निवास कटई गांवों में अवैध रूप से रेप निकासी के स्थानों को चिन्हित कर वहां जेसीबी से गड्ढे बनाकर बोर्ड लगवाए गए हैं यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी।