अवैध रूप से चल रहे फर्जी मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर का छापा

अवैध रूप से चल रहे फर्जी मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर का छापा


संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्ध नगर



गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो जनपद के ईकोटेक तृतीय थाना क्षेत्र में दर्जनभर से अधिक बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलने की खबर आर वी न्यूज़ लाइव द्वारा छापे जाने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने मय टीम के साथ ईकोटेक तृतीय थाना क्षेत्र के सुत्याना गली नंबर 2 मैं न्यू सैनी ओम मेडिकल स्टोर पर छापा मार कार्रवाई करते हुए स्टोर में रखी दवाइयां सील करते हुए



पुलिस हिरासत में लिए गए अवैध मेडिकल स्टोर संचालक -फोटो अंकित मलिक


इकोटेक तृतीय थाने में दाखिल करा दी मौके पर स्टोर पर मौजूद दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है छापामारी में आसपास के मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया ड्रग इंस्पेक्टर के साथ पुलिस टीम को देखकर अन्य मेडिकल स्टोर संचालक शटर डालकर रफूचक्कर हो गए ईकोटेक तृतीय थाना क्षेत्र में लगभग दर्जन भर से ज्यादा मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के अवैध रूप से चल रहे हैं जिन पर खुलेआम नशीली गोलियां कैप्सूल इंजेक्शन इत्यादि



न्यू सैनी ओम मेडिकल स्टोर सुत्याना में छापेमारी के दौरान स्टोर से बरामद दवाइयां को सील कर आरोपियों को थाने ले जाती पुलिस फोटो अंकित मलिक


युवाओं को बेचकर स्टोर संचालक मुनाफा कमा रहे हैं ऐसे में युवाओं का भविष्य अंधकार में डूबता हुआ जा रहा है समाचार लिखे जाने मामले में किसी भी प्रकार की एफआइआर दर्ज होने की जानकारी नहीं मिली वही उधर ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर का कहना है कि अवैध रूप से चल रहे फर्जी मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा लाइसेंस धारक किसी भी सूरत में कोई भी मेडिकल संचालक नशीली दवाइयां बेचता हुआ पाया गया उसके खिलाफ लाइसेंस निरस्त कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के समस्याओं का हुआ समाधान
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image