बदहाली पर आंसू बहाते हुए रूहीपुर मालीन बस्ती के लोग आक्रोश मे सड़क पर रोपे धान 

बदहाली पर आंसू बहाते हुए रूहीपुर मालीन बस्ती के लोग आक्रोश मे सड़क पर रोपे धान 


संवाददाता मोहम्मद शहजाद ग़ाज़ीपुर 



जनपद गाजीपुर उ.प्र विकासखण्ड मरदह अन्तर्गत ग्राम पंचायत रूहीपुर में रूहीपुर गांव के लोग अपनी बदहाली पर आंसू बहाते हुए आक्रोश में सड़क पर रोपा धान मरदह गाजीपुर विकासखण्ड मरदह अन्तर्गत ग्राम पंचायत रूहीपुर में हरिजन बस्ती को जाने वाले सम्पर्क मार्ग की स्थिति बदहाल हो चुकी है। जिसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान व सम्बन्धित अधिकारियों से किया गया परन्तु समस्या के निदान सम्बन्धित कोई कार्यवाही नहीं की गयी। गुस्साएं ग्रामीणों ने धान की रोपाई कर सम्बन्धित



विभागी अधिकारियों को आईना दिखाने का काम किया।विदित हो की मोती राम व सम्भू राम वे दरवाजे से गोवर्धन शर्मा के दरवाजे तक सड़क परबराबर जल मग्न की स्थिति बनी रहती है। जिससे आने-जाने वाले राहगीर रास्ते से गुजरते समय कचरे
में गिर जाते हैं तथा उनको गम्भीर चोट भी आ जाती है।ऐसी दुर्लभ दशा को देखते हुए उग्र ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।एकजुट होकर लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए ग्राम प्रधान व सचिव के विरूध्द जमकर नारेबाजी किये तथा प्रतिकात्मक रूप से सड़क पर जमे कचड़े व पानी में धान की रोपाई कि।सभी ने एक स्वर कहा कि यदि 15 दिन के अन्दर सड़क को दुरूस्त नहीं किया गया तो समस्त ग्रामवासी उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगें। प्रदर्शन में मुख्य रूप से छोटू यादव,मोती राम,सुरेन्द्र शर्मा,हरिनाथ राजभर,अरविन्द राजभर,अजयकुमार,रामवृक्ष विन्द,रमेश,शेखर,संजय,शम्भू, नन्दलाल आदि लोग उपस्थित रहे।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image