बड़ी खबर -थाना चंदला ग्राम अंतर्गत सडकर के पास पिछले कई दिनों से आम के पेड़ के नीचे पड़ी अनजान महिला,जिसकी हुयी मौत

बड़ी खबर -थाना चंदला ग्राम अंतर्गत सडकर के पास पिछले कई दिनों से आम के पेड़ के नीचे पड़ी अनजान महिला,जिसकी हुयी मौत


ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह छतरपुर मध्यप्रदेश



जिला छतरपुर मध्य प्रदेश मामला चंदला थाना बछौन चौकी अंतर्गत- सडकर पंचायत के पास अनजान महिला की मौत शव को कब्जे में लेकर चंदला माध्यमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएम के लिए भेजा, सडकर पंचायत के पास 60 से 70 वर्ष के बीच अनजान  महिला की मौत,बछौन चौकी प्रभारी राजेंद्र जाटव मौके पर पहुंचे वहां देखा कि उस महिला कहां की है और किस घर की है कोई जानकारी नहीं मिली वह महिला करीब 2 माह पहले से घूम रही थी बताया जा रहा है कि वह महिला का माइंड खराब था पागल की तरह इधर-उधर घूमती रहती थी और ना कुछ खाना खाती थी उससे पूछा जाता था कि आपका गांव और घर कहां पर हैं तो बता दी थी कि मेरा घर गांव कहीं नहीं है ना मेरा कोई है उसने अपने गांव घर का पता नहीं बताया और कुछ दिन बाद आज 01/06/ 2020 को उसकी वही सडकर पंचायत के पास आम के पेड़ के नीचे शव को देखने के  मुताबिक करीब रात 12:00 से 2:00 के बीच रात को मौत हो गई सुबह जब ग्राम वासी वहां पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी और पुलिस को जानकारी दी तब बछौन चौकी प्रभारी राजेंद्र जाटव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर नगरपालिका चंदला के कर्मचारियों को बुलाकर उसे पी एम के लिए भेजा गया महिला की होलियां गेहुआ कलर 5 फीट लंबाई थोड़ा लंबा मुंह और उसके हाथ पर एच लिखा  हुआ पाया गया लेकिन अभी कोई जानकारी नहीं मिली कि कहां की है और किस घर की राजेंद्र जाटों द्वारा बताया गया कि कोई जानकारी ना मिलने के मुताबिक इस महिला का पीएम कर मिट्टी दी जाएगी


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
सीआरपीएफ नोएडा के डीआईजी का ट्रांसफर रास बिहारी सिंह बने नए डीआईजी
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
छतरपुर जिले में आते ही रेत माफियाओं के हाथों की कठपुतली बने खनिज विभाग के अधिकारी अजय मिश्रा खनिज विभाग में भ्रष्टाचार, हर माह लूटते हैं मोटी रकम
Image