बरगवां पुलिस ने 56 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब के साथ एक को पकड़ा
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज - पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी के द्वारा सिंगरौली में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी बरगवां नागेन्द्र प्रताप सिंह एवं उनकी टीम द्वारा 56 लीटर हाथभट्टी की बनी कच्ची महुआ की शराब सहित एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी अनुसार शनिवार को निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जोबगड़ का रहने वाला रमेश बसोर अपने घर में बिक्री हेतु अवैध शराब रखा है। जिसके बाद एसडीओपी नीरज नामदेव की सतत् निगरानी में निरीक्षक द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम जोबगड में रमेश बसोर के घर की जांच की गई। पुलिस को जांच में आरोपी के घर से 2 जरकीनों में भारी कुल 56 लीटर भरी हाथ भट्टी महुआ की अवैध शराब मिली। जिसकी कीमत 5600 बताई जा रही है। जिसके बाद आरोपी रमेश बसोर पिता मुन्नीलाल बसोर उम्र 26 वर्ष को अपराध क्रमांक 225/20 आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव, आरक्षक सुरेंद्र सोनी, उमाकांत शुक्ला एवं विवेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही।