बरगवां पुलिस ने अवैध गांजे की खेप के साथ 1 को पकड़ा गोगाजी धारदार हथियार के दम पर दहशत फैलाते 2 धाराए

बरगवां पुलिस ने अवैध गांजे की खेप के साथ 1 को पकड़ा गोगाजी धारदार हथियार के दम पर दहशत फैलाते 2 धाराए


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बरगवां पुलिस की कार्यवाहियां अनर्वत जारी है। जिससे अपराधियों के होश उड़े हुए। बीते दिनों जहां पुलिस ने अवैध शराब की खेप के साथ आरोपी को धर दबोचा था, वहीं आज गांजे की बड़ी खेप ले जाते एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसके अलावा धारधार हथियार के दम पर क्षेत्र में 2 लोगों को भी पकड़ा है। 



जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन व एसडीओपी नीरज नामदेव की सतत निगरानी में निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम ने ग्राम पतेरी के पास से झोले में गांजे की खेप ले जाते रूद्राक्ष प्रसाद द्विवेदी पिता जगन्नाथ प्रसाद द्विवेदी उम्र 29 वर्ष को उस समय धर दबोचा, जब वह इसे बरगवां में बिक्री करने ले जा रहा था। पुलिस को उसके पास से 30 हजार कीमत का कुल 3 किलो गांजा बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 229/20 एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20(बी) के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं 2 अन्य मामलों में धारदार हथियार(बका) के दम पर लोगों के बीच दहशत फैलाते *मुन्नालाल बसोर पिता उजागीर बसोर उम्र 40 वर्ष को ग्राम बाघाडीह मुंडन चौराहे के पास से एवं *ग्राम धोंडर एनएच 39 रोड के पास से संतोष बसोर पिता कटारी बसोर उम्र 23 वर्ष को पकड़ा है। दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 (बी) के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
इसके अलावा अन्य कई मामलों में अवैध शराब रखने एवं बनाने वालों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक आर एच सोनकर, प्रधान आरक्षक अनिल मिश्रा, रमेश कोल, आरक्षक अमित जयसवाल, विवेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image