बरगवां पुलिस ने धारदार हथियार के दम पर दहशत फैलाते युवक को पकड़ा
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- नवागत पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा अपराधियों एवं निगरानी बदमाशों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धारदार हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।एसडीओपी नीरज नामदेव के सतत् निगरानी एवं बरगवां निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में गठित टीम ने डगा रोड पर परिहार ढाबा के पास से राकेश कुमार वादी पिता सुरेंद्र प्रसाद वादी उम्र 27 वर्ष निवासी डगा को धारदार हथियार (चाक) के साथ गिरफ्तार कर 25(बी) आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अनिल मिश्रा,संजीत सिंह एवं आरक्षक अमित सिंह की अहम भूमिका रही।