बीत रही उम्र .भर्तियां बंद .सामान्य वर्ग का बेरोजगार युवा चिंतित-सामान्य वर्ग के युवाओं की मुख्यमंत्री से गुहार उन्हें भी अन्य की तरह आयु सीमा में मिले छूट

बीत रही उम्र .भर्तियां बंद .सामान्य वर्ग का बेरोजगार युवा चिंतित-सामान्य वर्ग के युवाओं की मुख्यमंत्री से गुहार उन्हें भी अन्य की तरह आयु सीमा में मिले छूट


✍व्यूरो न्यूज् - अनुराग सिंह गंगवार रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)




25 जून 2020 फर्रुखावाद रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज - कायमगंज बीत रही उम्र .भर्तियां बंद सामान्य वर्ग का बेरोजगार युवा चिंतित ,सामान्य वर्ग  के युवाओं की मुख्यमंत्री से गुहार उन्हें भी अन्य की तरह आयु सीमा में मिले छूट ,लॉकडाउन काल में सरकारी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा .इंटरव्यू आदि प्रक्रिया रुकने से वैसे तो सभी वर्ग के युवा परेशान हैं किंतु सामान्य वर्ग का युवा कुछ ज्यादा ही परेशानी महसूस कर रहा है। भारत देश को दुनिया में युवाओं का देश कहा जाता है ।


कारण स्पष्ट है कि भारत  - देश  में आबादी के अनुपात में युवाओं की संख्या सर्वाधिक है ।शायद दुनिया में युवा बाहुल्य संख्या वाला दूसरा देश भारत के समकक्ष नहीं है। किंतु  यहां विडंबना ही है कि बेरोजगारी की दृष्टि से भारत का युवा बहुत बड़ी संख्या में बेरोजगारी का ही शिकार है। यह बात अलग है कि आने वाली हर राजनैतिक पार्टी युवाओं को रोजगार देने का चुनाव के समय अच्छा खासा आश्वासन देकर अपने पक्ष में लाने का प्रयास करती है। रोजगार की चाह में युवा जिस पार्टी को अपना समर्थन देता है ।वही सत्ता में आ जाती है ।किंतु सत्ता में आने के बाद प्राय: हर पार्टी अपना चुनावी वादा भूल जाती है। संभवत: ऐसा हर बार होता आया है। यही स्थिति एक बार फिर आज के परिदृश्य में भी स्पष्ट दिखाई दे रही है। इस विषम वादाखिलाफी से आहत युवाओं की बची-खुची आशाओं पर कोरोनावायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन ने पानी फेरना शुरू कर दिया है ।सामान्य वर्ग के युवाओं का कहना है कि एससी और एसटी के अभ्यर्थियों को तो आयु सीमा में अपेक्षाकृत सामान्य वर्ग के छूट मिल जाती है। किंतु सामान्य वर्ग की आयु सीमा में कोई छूट नहीं है। इधर लॉकडाउन के चलते होने वाली भर्तियां नौकरियों के लिए इंटरव्यू सहित हर विभाग की वैकेंसी भरी नहीं जा रही हैं। उनकी पीड़ा है कि उम्र धीरे-धीरे आयु सीमा के अंतिम पड़ाव पर पहुंच रही है। इसके बाद हम लोग किसी भी वैकेंसी के लिए आवेदन भी नहीं कर सकेंगे और नहीं किसी भी तरह की भर्ती प्रक्रिया में भाग लेकर रोजगार का अवसर प्राप्त करने में सक्षम होंगे ।ऐसे अनेकों युवाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा है कि कोई न कोई रास्ता निकाल कर बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जाए साथ ही अन्य वर्गों की तरह सामान्य वर्ग को भी आयु सीमा में छूट दी जानी चाहिए। यदि ऐशा न किया गया तो आज का युवा उम्र  ढलने से पहले ही बुढ़ापा महसूस करने लगेगा।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image