भैंसावा गांव में मासूम सनी की 12 जून को बड़ी बेरहमी से कुचल कर हत्या,पुलिस ने महज तीन दिन में किया हत्या का खुलासा,हत्यारा गिरफ्तार

भैंसावा गांव में मासूम सनी की 12 जून को बड़ी बेरहमी से कुचल कर हत्या,पुलिस ने महज तीन दिन में किया हत्या का खुलासा,हत्यारा गिरफ्तार


ब्यूरो चीफ राहुल सिंह कुशवाह कानपुर देहात 



कानपुर देहात रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के भैंसावा गांव में एक मासूम सनी पुत्र सुनील संखवार की 12 जून को बड़ी बेरहमी से कुचलकर हत्या कर दी गई थी जिस पर कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के लिए इनाम रखा था जिसका आज रसूलाबाद पुलिस ने महज तीन दिन खुलासा किया तो पाया कि मां का आशिक निकला



मासूम का हत्यारा जो बन रहा था मां और उसके गांव के आशिक के प्यार में रोड़ा .. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक टायर, ईट बच्चे शर्ट आदि चीजें बरामद की अपराधी संतोष कई दिनों से कर रहा था बच्चे को मारने के लिए टारगेट... हालांकि मां को बच्चे के मारने का पता था या नहीं इस बात का खुलासा नहीं हो पाया... अपराधी संतोष ने पुलिस अधीक्षक द्वारा बुलाई गई प्रेस वार्ता के दौरान इस बात का खुलासा किया.. कि वह मुझे कई बार उसकी मां के साथ देख चुका था इसलिए उसको मौत की नींद सुला दिया



आपको बता बीते दिनों रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसाया में  एक मासूम सनी पुत्र सुनील संखवार जोकि खेलने के लिए साइकिल वाला टायर चलाने के लिए घर से निकला था जिसकी निर्दयता पूर्वक नृशंस हत्या कर शव को गांव के बाहर एक खेत में स्थित बोरवेल के पास फेंक दिया गया था ।



हत्या की सूचना से गांव में सनसनी फैल गयी थी बच्चे के शव का पंचायत नामा भरकर पीएम हेतु भेज दिया गया था  हर कोई यह कह रहा था इस घटना के आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए ।सूचना पर जनपद के पुलिस कप्तान अनुराग वत्स व अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने आकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों को बताया कि बच्चे की हत्या की गई है फोरेंसिक टीम द्वारा मौके के फोटो लेकर उसका परीक्षण किया जा रहा है  है पारिवारिक जनों की सूचना पर सन्देह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है ।  पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा पर जल्द ही पुलिस कप्तान ने  इस घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया है ।



प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भैसाया निवासी सुनील कुमार संखबार का 6 वर्षीय पुत्र हैपी  वृहस्तिवार सायं सात बजे के करीब  घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया जिसको पहले गांव में खूब ढूंढा गया जब परिवारी जन हताश हो गए तो उन्होंने थाना रसूलाबाद पुलिस व डायल 112 को सूचना दी तो कोतवाल तुलसीराम पांडेय व डायल 112 के सिपाही रातभर बच्चे की खोज करते रहे ।


जब बच्चा नही मिला व रात का समय अधिक होने के कारण पुलिस वापस आ गयी ।मृतक बच्चे के पिता सुनील कुमार ने बताया कि सुबह जानवर चराने गए लोगो ने सूचना दी रामबाबू के खेत के पास बोरवेल के पास हैपी काशव खून से सना पड़ा है तो परिवारी जनो ने मौके पर जाकर देखा और कोतवाल को सूचना दी कोतवाल तुलसीराम पांडेय व पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरन सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और घटना की सूचना पुलिस कप्तान को दी ।



Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image