ब्रेकिंग 1350 पौआ शराब, 1000 खाली सीसी, यूरिया सहित अमरूद के बाग में अपमिश्रित देशी शराब बनाते दो गिरफ्तार

ब्रेकिंग 1350 पौआ शराब, 1000 खाली सीसी, यूरिया सहित अमरूद के बाग में अपमिश्रित देशी शराब बनाते दो गिरफ्तार


✍व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार




फर्रुखावाद - कायमगंज पुलिस अधीक्षक डा० अनिल मिश्रा के  कुशल निर्देशन एवं अ० पु० अधीक्षक के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब  के निर्माण व विक्रय की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी श्री राजवीर सिंह गौर के कुशल नेतृत्व में कोतवाली कायमगंज के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डा० विनय प्रकाश राय व उनकी जांवाज टीम उ० नि० दिनेश कुमार भारती, उ० नि० सन्तोष कुमार, उ० नि० विनीत कुमार, का० अविनाश तोमर, का० अभिषेक प्रताप, का० अंकित कुमार, का० अशीष पवार आदि पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर ग्राम जिरखापुर अमरुद के बाग की बड़ी हिम्मत व बहादुरी के साथ घेराबन्दी कर अवैध शराव बनाते कल्लू उर्फ जसवीर पुत्र शिवलाल नि० मिलिकिया थाना कायमगंज व महिमाचन्द्र पुत्र बालकराम सक्सेना नि० सैंथरा थाना कायमगंज जिला फर्रुखावाद को 30 पेटी नाजायज अपमिश्रित शराब जो प्रत्येक पेटी में 45 पौआ शराब 180 M L कुल 1350 पौआ व एक थैली में दो किलो यूरिया खाद व एक प्लास्टिक की पिपिया में करीब 4 लीटर एल्कोहल व 1000 खाली पौआ के साथ गिरफ्तार किया गया। 



अपराधी के द्वारा जनपद एटा से अवैध एल्कोहल लाकर इसी बाग में मिलाबटी शराब का निर्माण किया जाता है, तथा कानपुर से बब्बर शेर छाप रैपर, ढक्कन व खाली सीसी लाकर उसमें अपमिश्रित शराब को भरकर तैयार कर इसे विभिन्न स्थानों पर विक्रय किया जाता है। लोगों को यह लगता है कि यह सरकारी ठेके से विकने बाली देशी शराब सरकारी बब्बर शेर ही है। पुलिस द्वारा अपराधियों से कड़ी पूंछतांछ करने पर वताया कि जनपद एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र व जनपद फर्रुखावाद के थाना जहानगंज क्षेत्र के कई सरकारी ठेंकों पर भी हम लोग इसे बेच देते हैं सरकारी ठेंके बाले अपने ग्राहकों को अपनी दुकान से विक्री कर देते हैं। लोग यही समझते हैं कि यह शराब सरकारी ठेंके की है। अपराधी इससे पहले भी अबैध शराब के कारोबार में जेल जा चुके हैं। आज कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डा० विनय प्रकाश राय ने दोनो अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
✍व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image