ब्रेकिंग- 25000/- का इनामी कई संगीन धारओं में बांछित अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
✍ब्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार
बांछित 25000/- का इनामी तथा कई संगीन धाराओं में बांछित व कमालगंज थाना वदर बादमास धर्मेंन्द्र उर्फ डी के
फर्रुखावाद - कायमगंज पुलिस और बदमासों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमासों की फायरिंग में गोली लगाने से दो पुलिस कर्मी घायल हो गये, वहीं जवावी फायरिंग में एक बदमास को भी लगी गोली। आज कायमगंज फर्रुखावाद मार्ग टेड़ीकोन पर रात लगभग 09.30 बजे मुखविर की सूचना पर कायमगंज को० प्र० नि० डा० विनय प्रकाश राय की जांबाज टीम के बहादुर कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार भारती व पुलिस टीम और एस ओ जी की संयुक्त टीम ने बहादुरी के साथ घेराबन्दी कर बदमासों को पकड़ने का प्रयास किया,
एस ओ जी सिपाही जितिन त्रिपाठी
उक्त बदमासों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें क० चौ० इ० दिनेश कुमार भारती के पैर में, एस ओ जी के सिपाही जितिन त्रिपाठी के वांह में गोली लगाने से घायल हो गये। घायल अवस्था में बहादुरी का परिचय देते हुए जवावी फायरिंग करते रहे, जिसमें 25000/- का इनामी तथा कई संगीन धाराओं में बांछित व कमालगंज थाना वदर बादमास धर्मेंन्द्र उर्फ डी के पुत्र बेंचेलाल नि० कतरौली पट्टी थाना कमालगंज जिला फर्रु० के पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा और गिरफ्तार कर लिया। घायलों को पुलिस की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार भारती
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही सी ओ राजवीर सिंह गौर, अ० पु० अधी० त्रिभुवन सिंह व पुलिस अधीक्षक ड़ा० अनिल कुमार मिश्रा घटना स्थल पर पहुँच कर स्थित की वारीकी से जाँच की। पुलिस को मौके पर ही 315 बोर तमंचा 3 खोखा व बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल मिली। तलाशी लेने पर डीके यादव के पास 315 बोर के 2 कारतूस 600 रुपये मोबाइल फोन मिला। घायल डीके यादव ने पुलिस को बताया की बाइक चोरी की हुई है।