ब्रेकिंग-एलएसी पर शहीद जांबाज भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दे - कांग्रेस जनों ने भाजपा सरकार की नीतियों को बताया जनविरोधी

ब्रेकिंग-एलएसी पर शहीद जांबाज भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दे - कांग्रेस जनों ने भाजपा सरकार की नीतियों को बताया जनविरोधी 


✍व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार



फर्रुखावाद - कायमगंज -19/06/2020 रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज - भारत चीन सीमा पर शहीद हुए 20 जांबाज भारतीय सैनिकों को आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री कृष्ण गौतम एवं मनोज गंगवार  बेंचे  लाल जाटव राजू वर्मा आफताब खाँ मनोज कुमार शिवा आलोक गंगवार आदि कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया ।इसी के साथ सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद सैनिकों की आत्मशांति एवं शोक संतप्त उनके परिवार बालों को इस घड़ी में धैर्य धारण करने की  ईश्वरसे प्रार्थना की। श्रद्धांजलि एवं शोक सभा संपन्न होने के बाद समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री कृष्ण गौतम ने हमारे प्रतिनिधि से एक अनौपचारिक भेंटवार्ता में भारत चीन सीमा विवाद पर भाजपा सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार बताया ।उन्होंने कहा कि यह बात सभी को मालूम है कि चीन एक धोखेबाज देश है। इससे सफल विदेशी नीति से ही निपटा जा सकता है ।चीनी सेना पिछले समय में भारत की सीमा में कई किलोमीटर तक घुसी रही। किंतु केंद्र सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बजाएं इस गंभीर राष्ट्रीय समस्या के भाजपा तो बिहार की रैली और मध्य प्रदेश के उपचुनाव व राज्यसभा चुनाव में व्यस्त रहते हुए विधायको की खरीद करने में व्यस्त बनी रही। कांग्रेसी नेता ने तंज भरे लहजे में कहा कि भाजपा को सरकार चलाने का अनुभव ही नहीं है ।6 साल के समय में अब तक यह केवल हिंदू मुसलमान पाकिस्तान गाय गंगा के ही जुमले देशवासियों को सुनाते रहे ।भाजपा की आदत बन चुकी है कि हर बात पर केबल कांग्रेस को बदनाम करने का प्रयास किया जाए ।पीएम की नीतियों को असफल और दूरदर्शिता विहीन बताते हुए श्री गौतम ने नोटबंदी जीएसटी लागू करने के ढंग को बेतुका करार देते हुए कहा कि जिस तरह लॉकडाउन किया गया। वह ढंग भी उचित नहीं कहा जा सकता क्योंकि बिना व्यवस्था लागू किए गए लॉकडाउन के दुष्परिणाम से ही लाखों गरीबों और मजदूरों को हजारों किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करनी पड़ी। वही अभाव एवं भूख प्यास तथा थकान एवं दुर्घटनाओं के चलते बहुत से लोग जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे ।अकाल ही मौत के मुंह में समा गए ।कांग्रेस नेता ने शहीद जांबाज सैनिकों के परिवार वालों को रोजगार के साथ ही कम-से-कम पचास-पचास लाख रुपये उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता के रूप में यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की भाजपा सरकार से मांग की है।
✍व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
राजस्थान सरकार की केंते एक्सटेंशन खदान के लिए जन सुनवाई सफलतापूर्वक संपन्न हुई,आरआरवीयूएनएल ने छत्तीसगढ़ में दूसरी कोयला खदान खोलने की योजना बनाई
Image