ब्रेकिंग-गौवंश का वध कर मांस खाना पड़ा मंहगा, चार अभियुक्तों पर लगाई गई रासुका

ब्रेकिंग-गौवंश का वध कर मांस खाना पड़ा मंहगा, चार अभियुक्तों पर लगाई गई रासुका


✍व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार



फर्रूखाबाद रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर दूंदेमई निवासी राजीव सिंह राठौर पुत्र रामभरोसे ने गत माह 26 मई को तहरीर देकर कहा था ।कि उसकी शाही वाल नस्ल की गाय घर के बाहर बंधे खूंटे से गायब हो गयी थी। जिसका कटा हुआ सिर गांव के ही दिलशाद के खेत में जमीन में गड़ा मिला था। गौ पालक ने अपने ही गांव के मुनीश पुत्र झब्बू खां, रहमान पुत्र अब्दुल समद, जावेद उर्फ जाबिर पुत्र साबिर साह तथा बंटी पुत्र अनोखे खां पर अपनी गाय गायब करने तथा उसका वध कर मांस बेचने तथा खुद पका कर खाने का आरोप लगाय था। पुलिस ने उसी समय 28 मई को सभी चारों अभियुक्त गिरफ्तार कर जिला कारागार फतेहगढ़ में निरूद्ध करा दिये थे। इसके उपरांत बदले घटना क्रम में कई हिन्दुवादी संगठनों ने इसका विरोध कर गौ वध करने वालों पर और अधिक कड़ी कार्यवाही करने की डीएम से मांग की थी। जिलाधिकारी ने गौ पालक राजीव सिंह राठौर के शिकायती  पत्र संज्ञान का लेते हुये जेल में बन्द चारों अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 166/2020 धारा 201 भा0द0वि0 व 3/5/8 उ0प्र0 गौ वद्ध निवारण अधिनियम के विरूद्ध दर्ज मुकदमे में आरोपित चारों अभियुक्तों के विरूद्ध रासुका लगाने का आदेश दे दिया। उसी के अनुसार कार्यवाही कर कोतवाली प्रभारी कायमगंज ने कार्यवाही करते हुये रासुका संबंधी नोटिस जिनमें निरूद्ध चारों अभियुक्तों को गत रात जिला जेल पहुॅचकर जेलर के माध्यम से सभी अभियंक्तगणों को तामील करा दिया है।


Popular posts
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image