ब्रेकिंग न्यूज- जाम लगाकर नौगांव टीआई पर FIR करने के लिए छतरपुर एसपी को दिया ज्ञापन
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश छतरपुर-निलंबित टीआई बैजनाथ शर्मा पर fir दर्ज करने की मांग को लेकर ओबीसी महासभा के द्वारा नेशनल हाईवे पर लगाया गया जाम
मौके पर पहुंचे सीएसपी उमेश शुक्ला कोतवाली टीआई,ओरछा रोड टीआई सहित पुलिस बल,जवाहर रोड की घटना, ओबीसी महासभा के लोगों ने टीआई पर लगाए लापरवाही करने के आरोप,एसपी कुमार सौरभ को दिया ज्ञापन fir दर्ज करने की मांग।