ब्रेकिंग -तीन पुलिस कर्मी निकले कोरोना पॉजटिव मचा हड़कंप
✍व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार
फर्रुखावाद रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज् - फर्रुखावाद - शहर कोतवाली के घुमना चौकी में तैनात 22 वर्षीय आरक्षी चौकी में साथियों के साथ रहते है। इसी चौकी में तैनात 44 वर्षीय दूसरा सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव निकले वह अपने फैमिली के साथ पुलिस लाइन में रहते है। आवास विकास चौकी में तैनात 50 वर्षीय सिपाही की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है यह सिपाही भी आवास विकास चौकी में रहते है वह में आवास विकास में रह रहे है। सभी पुलिस कर्मियों की जाँच 24 जून को की गयी थी जिसकी रिपोर्ट 27 जून को आयी है। कोरोना के पुलिस में केस बढने से जिला प्रशासन की चिंता भी बढ़ गयी है। घुमना चौकी कोतवाली के भीतर है जबकि कोतवाली दीवान की मौत के बाद से सील है। वही आवास विकास चौकी का सिपाही पॉजिटिव आने से चौकी और पुलिस लाइन में रह रहे सिपाही के आस-पास का एरिया सील किया जायेगा। अब संख्या 135 हो गयी है। इसके साथ ही 77 अब तक ठीक हो चुके है।आधा दर्जन की मौत हो गयी है। जनपद में अब कुल 52 सक्रिय केस है।