चंदला कृषि उपज मंडी चना खरीदी मे समिति प्रबंधक मालामाल और अन्नदाता कहे जाने वाले किसान बेहाल
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
1-मुड़ेरी सोसाइटी खरीदी केंद्र मे किसानों का चना लिया जा रहा है 50 किलो 800 ग्राम की जगह 52 किलो
2-चना खरीदी के नाम पर समिति प्रबंधक हो रहे मालामाल
3-किसानों की जगह खरीदा जा रहा व्यापारियों का माल
4-चंदला कृषि उपज मंडी के अंदर किसानों के लिए पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है व्यवस्थाओं से लाचार समिति प्रबंधक मालामाल
5-पचबरा मुड़ेरी और माधवपुर सोसायटी खरीदी केंद्र पर किशानो को किया जाता है परेशान
6-व्यापारियों का माल तौलने के लिए की है काँटे की की अलग से व्यवस्था किसानों को वारदान के नाम पर किया जा रहा परेशान
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश चंदला थाना अंतर्गत लवकुशनगर : प्रशासन और् गरीब किशानो के लिए तमाम प्रकार की योजनाए चला रहे है जिसमे किशानो को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके अभी चना खरीदी केंद्र चल रहे है जिसमे किशानो का माल खरीदा जाना है लेकिन समिति प्रबन्धक अपनी मनमानी के चलते किशानो को परेशान किया जा रहा है चंदला मंडी चल रहे चना खरीदी केंद्रों में किशान ज्यादा परेशान है चना खरीदी केंद्र पचबरा और सिजई के किशानो ने नाम छापने की शर्त पर बताया की हम लोगो को टोकन दिया गया है अगर हम लोग नाम बताते है तो ज्यादा परेशान किया जायेगा किशानो ने बताया की हम लोग तीन तीन दिन से परे है नमकीन और बिस्कुट खरीद कर खा रहे है हमारी कोई नही सुनता इतना ही नही उन्होंने बताया की ब्यापारियों का माल आता है माल के साथ किसान के माल का भी पता नही रहता और न ही उस माल का टोकन दिया जाता है उनके चने को तौलने के लिए समिति प्रबंधक अलग से कांटा दिया गया उनका माल तुलना चाहिए। अब देखना यह है कि चना खरीदी के नाम समिति प्रबंधक और ब्यापारियों का यह खेल कब तक चलता है और किसान कब तक परेशान रहते हैं मुड़ेरी सोसाइटी खरीदी केंद्र में किसानों के साथ चल रही खुली लूट चना खरीदने के नाम पर मांगे जा रहे रुपए
नहीं हो रहा लाॅकडाउन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं रखी जा रही सैनिटाइजर नहीं दी जा रही किसानों को समझाइए सभी समिति प्रबंधक उड़ा रहे हैं कलेक्टर के निर्देशों की धज्जियां