छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एवं एसपी कुमार सौरभ के सख्त निर्देशों को रेत माफिया नहीं कर रहे पालन
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश गोयरा और गौरिहार थाना क्षेत्र में रेत का अवैध व्यापार जोरों पर ,प्रशासनिक अमले की सहायता से राजनीति का चोला ओढ़ रसूखदार लोग रेत कारोबार में संलिप्त,गोयरा थाना और गौरिहार में अवैध रेत उत्खनन होने का जीता जागता सबूत रोज अवैध रेत के एलएनटी ट्रेक्टर ट्रकों का पकड़ना,लवकुश नगर अनुविभागीय मंडल के अंदर एक भी खदान संचालित ना होने के बावजूद भी रात भर चलते हैं डंपर हाईवा रेत माफियाओ की रणनीति रेत माफियाओ की हुई गौरिहार क्षेत्र में मीटिंग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेत माफियाओ का टारगेट रेत के ट्रेक्टरों को बंद करना जिससे इन नेता से बने रेत माफियाओ के ट्रक डम्फर हाइवा ही क्षेत्र और जिले में रेत सप्लाई ऊंचे दामो पर कर सके, लवकुशनगर चंदला थाना क्षेत्र में पूरी तरह ट्रेक्टर बन्द कराने में नेता का चोला पहन कर बैठे रेत माफिया सफल पूरी रात अब इनके रेत के डम्फर हाइवा से 30 से 35 हजार का चक्कर डाला जा रहा है सत्ताधारी पार्टी के नेता की मिलीभगत से उत्तर प्रदेश महोबा बेखौफ जा रही है रेत*अवैध रेत उत्खनन में गौरिहार पुलिस की भूमिका जितनी कार्यवाही करने में है उतनी ही रेत माफियाओ को संरक्षण देने में संलिप्त