दबंगई के लिए मशहूर हैं जनपद सीईओ बैढन का नया कारनामा
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पांडे संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- हितग्राही कन्या के भाई के साथ जातिसूचक अपशब्दो के साथ लात घूसे से मारने का आरोप पीड़ित ने लगाई है कोतवाली थाना और अनुसूचित कल्याण थाने में फरियाद कर स्थानीय विधायक के पास लगाई गुहार,पूर्व चर्चित जनपद सीईओ बीके सिंह पर लग चुके हैं कई बार आरोप बिना सर्विस बुक नौकरी, सोलर पंप खरीदी घोटाले,अवैध वसूली सहित लग चुके हैं कई आरोप, जाँच है लंबित कई सालों तक रहे हैं देवसर सीईओ देवसर में तत्कालीन पंचायत मंत्री के सामने युवक ने गाली गलौज का लगाया था आरोप बैढ़न से देवसर जनपद के लिए हो चुका है एक सप्ताह पहले स्थानांतरन पर बैढन से नही छूट रहा मोह