डॉक्टर के गैर जिम्मेदारी के साथ ऑपरेशन करने व पैसे की लालच में पड़ने की वजह से गयी मासूम महिला की जान

डॉक्टर के गैर जिम्मेदारी के साथ ऑपरेशन करने व पैसे की लालच में पड़ने की वजह से गयी मासूम महिला की जान


संवाददाता मोहम्मद आरिफ 



             सिधौना बाजार से आगे खुंबादेवरी मोड़ पर मृतक कुसुम देवी की शरीर रखकर किए चक्का जाम 


जिला आजमगढ़ थाना मेहनाजपुर ग्रामसभा नोनीपुर पोस्ट सिधौना रविंद्र यादव पुत्र लखराम यादव ग्रामसभा नोनीपुर पोस्ट सिधौना थाना मेहनाजपुर जिला  आजमगढ़  के निवासी हैं इनकी पत्नी कुसुम देवी की दिनांक 03/06/ 2020 दिन बुधवार को तबीयत खराब थी l इलाज के लिए उन्हें नजदीक पार्वती चिकित्सालय सिधौना बाजार भर्ती कराया गया था l डॉक्टर श्रीमती शीला चौहान पत्नी शिवचंद्र चौहान दिखाया गया डॉक्टर के द्वारा परिजन को यह कहा गया की इनका ऑपरेशन करना पड़ेगा इनको पेट में ट्यूमर हैl



ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने 35000 रूपये मांगे परिजन का कहना है कि हम लोगों ने 35000 रूपये जमा  भी किए परिजन रविंद्र यादव का कहना है कि मेरी पत्नी शीला देवी को ऑपरेशन थिएटर में ले गए और थोड़ी देर बाद यह बताया गया की आपकी पत्नी की मृत्यु हो गयी l परिजन का  कहना है जब मेरी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं थी और आपके बस में नहीं था तो आपको रेफर करना चाहिए था किसी और अस्पताल में, मेरे बार-बार कहने से फिर भी डॉक्टर मेरी बात को नहीं सुन रहा था और लापरवाही से ऑपरेशन करके मेरी पत्नी की जान ले ली l



जबकि डॉक्टर के पास न तो कोई डिग्री है और ना कोई  डॉक्टर बाहर से आते हैंl पीड़ित का कहना है की मुकदमा दर्ज करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये l एसडीएम साहब ने परिजन को आश्वासन देते हुए कहें की आपकी पूरी तरह से सुनवाई की जाएगी और आपके कहने के अनुसार पार्वती चिकित्सालय के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाएगा


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
सीआरपीएफ नोएडा के डीआईजी का ट्रांसफर रास बिहारी सिंह बने नए डीआईजी
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
छतरपुर जिले में आते ही रेत माफियाओं के हाथों की कठपुतली बने खनिज विभाग के अधिकारी अजय मिश्रा खनिज विभाग में भ्रष्टाचार, हर माह लूटते हैं मोटी रकम
Image