दुखद समाचारः- सहारनपुर मे पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर तैनात समरजीत सिंह का सैफई के पास एक्सप्रेसवे हाइवे पर सड़क दुर्घटना मे मृत्यु
संवाददाता संतोष सिंह गोरखपुर
इंसपेक्टर समरजीत सिंह फाइल फोटा
उत्तर प्रदेश जिला गोरखपुर -आज प्रातः10 बजे मेरे चचेरे भाई एवं अभिभावक इंसपेक्टर समरजीत सिंह (विनोद भैया) उम्र 55 वर्ष का गाजियाबाद से ससुराल सिवान होकर पुनः पैतृक गांव पटनाघाट आते समय इटावा जनपद के सैफई के पास एक्सप्रेसवे हाइवे पर एक सड़क दुर्घटना मे मृत्यु हो गया। साथ मे ससुर जी का भी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गया।ब्रेजा कार मे 2 लड़के ,साले एवं ससुर जी सहित 5 लोग सवार थे। कार छोटा पुत्र मानवेन्द्र चला रहा था।अचानक कार का दाहिना पहिया जाम होकर डिवाइडर से टकराकर बायें साइड पलट जाने से सिर मे गंभीर चोट लगने से अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हुई है।ये सहारनपुर मे पुलिस विभाग मे इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। ईश्वर मृतक आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दें। हृदय शंकर सिंह-प्रधान ग्राम पंचायत पटना