एक तरफ सोसाइटी की वाहवाही और दूसरी तरफ ग्राहक जमा रकम को लेकर काफी मायूस और परेशान 

एक तरफ सोसाइटी की वाहवाही और दूसरी तरफ ग्राहक जमा रकम को लेकर काफी मायूस और परेशान 


आर वी न्यूज़ संवाददाता माडा- संदीप शाहवाल



सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- सिंगरौली जिले के माडा थाना अंतर्गत श्री स्वामी विवेकानंद मल्टीस्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के ब्रांच करसुआराजा इस सोसाइटी को बंद हुये लगभग 6 माह हो गए फिर भी ग्राहकों का सब्र जारी है ब्रांच मैनेजर सर से बात करने पर बताया जाता है कि इसके जो हेड ब्रांच बैढ़न में है जहां के ब्रांच मैनेजर अनुराग बंसल एवं आरती बंसल जी हैं उनके द्वारा इस ब्रांच को नहीं खुलवाया जा रहा है ऐसे में काफी ग्राहकों का विश्वास इस सोसाइटी के प्रति टूट रहा है और जिनका पैसा जमा हुआ है वो लोग काफी मायूस और चिंतनीय है यहां पर इस सोसाइटी के ग्राहकों से बात करने पर काफी लोगों में आक्रोश दिखा और उनके द्वारा यह भी बोला गया कि अगर यहां की ब्रांच नहीं खुलती है तो हम लोग जो छोटी छोटी रकम जमा किए हैं वह डूब जाएगी और बर्बाद हो जाएंगे आपको हम यह भी बता रहे हैं कि ग्राहकों से बात करने पर उनके द्वारा बोला गया की या तो इस सोसाइटी को खोला जाए या हम लोगों की गाढ़ी कमाई का रकम वापस किया जाए इन भोले-भाले लोगों को इन सोसायटीयों के द्वारा काफी बेवकूफ बनाया जाता है यह बहुत चिंतनीय और सोचने वाली बात है फिर भी प्रशासनिक अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image